3 अगस्त से शुरू होंगी एकेटीयू की परीक्षाएं, परीक्षार्थियों को मिलेंगी सुविधाएं, जानें पूरा टाइम टेबल

बड़ी खबरः 3 अगस्त से शुरू होंगी एकेटीयू की परीक्षाएं, परीक्षार्थियों को मिलेंगी सुविधाएं, जानें पूरा टाइम टेबल

3 अगस्त से शुरू होंगी एकेटीयू की परीक्षाएं, परीक्षार्थियों को मिलेंगी सुविधाएं, जानें पूरा टाइम टेबल

Google Image | 3 अगस्त से शुरू होंगी एकेटीयू की परीक्षाएं

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि ने सम सेमेस्टर की ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली सत्रांत परीक्षाओं का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य समस्त सेमेस्टर की परीक्षाओं की समय सारणी मंगलवार को जारी कर दी गयी है। परीक्षायें 3 अगस्त, 2021 से शुरू होंगी और सितम्बर के पहले हफ्ते तक चलेंगी। विषयवार-साल-सेमेस्टर के मुताबिक परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों पर प्रारम्भ होंगी और 9 सितंबर तक संपन्न कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.aktu.ac.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस बार समस्त परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही हैं।  विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार घर, सायबर कैफे एवं संस्थान परिसर से लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन एवं कंप्यूटर से परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं। एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने इस बारे में जानकारी दी। 

छात्र विषयवार/सेमेस्टर के मुताबिक परीक्षा की तिथियां यहां देख सकते हैं –

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.