Google Photo | Symbolic Photo
कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई मीटिंग में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ इस संबंध में एक अहम बैठक की थी। जिसमें सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द करने पर सहमति बनी। साथ ही 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव का फैसला लिया गया।भारत सरकार के इस फैसले से सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में बैठने वाले लाखों छात्रों को राहत मिलेगी। क्योंकि देश में कोरोना महामारी एक बार फिर विकराल रूप में है। बताते चलें कि देश में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन ही अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी से परीक्षाएं टालने की मांग की थी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं जारी रखना लाखों छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है।Today Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji chaired a high-level meeting to review the examinations to be held at various levels in view of the developing Corona situation.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021