बहन को बॉय करते समय दूसरी मंजिल से गिरा 4 साल का बच्चा 

Faridabad News : बहन को बॉय करते समय दूसरी मंजिल से गिरा 4 साल का बच्चा 

बहन को बॉय करते समय दूसरी मंजिल से गिरा 4 साल का बच्चा 

Google Image | बहन को बॉय करते समय दूसरी मंजिल से गिरा 4 साल का बच्चा 

Faridabad News : डबुआ कॉलोनी में घर की दूसरी मंजिल से गिरकर चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। यह बच्चा गली से गुजर रही अपनी बड़ी बहन को बॉय कर रहा था। तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह गली में जमीन पर आ गिरा। बच्चे को ESI अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चा अपनी पांच बहनों का इकलौता सबसे छोटा भाई था।

पांच बहनों में सबसे छोटा था सार्थक
मूलरूप से फिरोजाबाद निवासी बिहारी राम ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ डबुआ कॉलोनी पंडित जय किशन शर्मा के मकान में किराए पर रहता है। वह यहां पर एक कंपनी में नौकरी करता है। उसके परिवार में पत्नी हेमलता के अलावा पांच बेटियां इस्नेहा, कविता, रितिका, मोहिनी और चांदनी के बाद सबसे छोटा बेटा सार्थक था। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे उसकी बड़ी बेटी इस्नेहा किसी काम के लिए गली से जा रही थी। इसी दौरान उसका बेटा सार्थक घर की दूसरी मंजिल पर खड़ा हुआ था। उसने इस्नेहा को बॉय बॉय करने के लिए जब हाथ हिलाया तो दूसरी मंजिल से पैर फिसल गया और वह सीधा गली में जमीन पर आकर गिरा।

इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ा
घर से निकलकर गली में जा रही उसकी बड़ी बहन फोन पर बिजी थी। वह अपने भाई की बॉय-बॉय नहीं सुन पाई, लेकिन भाई के गिरने के बाद जैसे ही उसने पीछे मुड़कर देखा तो सार्थक जमीन पर गिरा पड़ा था। आनन-फानन उसने भाई को गोद में उठाया, जिसके बाद वह खुद, पत्नी हेमलता और उनकी अन्य बेटियां भी मौके पर पहुंच गईं। सभी उसे लेकर पहले बीके अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उनसे कहा कि बच्चे की हालत गंभीर है, उसे दिल्ली भेजना पड़ेगा। लेकिन, उनका ESI कार्ड था, जिसके चलते वह अपने बच्चे को ESI अस्पताल में ले गए। ईलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पिता के मुताबिक, अब उनके घर का चिराग ही बुझ गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.