पटवारी का पीए छह हज़ार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, दो हजार रुपये ले चुका था पहले

फरीदाबाद में एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई : पटवारी का पीए छह हज़ार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, दो हजार रुपये ले चुका था पहले

पटवारी का पीए छह हज़ार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, दो हजार रुपये ले चुका था पहले

Google Photo | Symbolic

Faridabad News : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टीम ने मंगलवार को बल्लभगढ़ हल्का पटवारी सहदेव के निजी सहायक नवीन कुमार को शिकायतकर्ता के मकान का इंतकाल दर्ज करने की एवज में 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इंतकाल दर्ज करने की मांगी रिश्वत
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB-Anti Corruption Bureau) की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बल्लभगढ़ हल्का पटवारी सहदेव तथा निजी सहायक नवीन कुमार द्वारा मकान का इंतकाल दर्ज करने की एवज में 8000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इसके बाद टीम ने मामले की पुष्टि करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और हल्का पटवारी सहदेव के निजी सहायक नवीन कुमार को 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

दोनों आरोपियों पर केस दर्ज
इस मामले में आरोपी नवीन कुमार ने 20 नवंबर को दो हजार रुपये की रिश्वत पहले ली थी। इसके बाद आरोपी ने 6000 रुपये की राशि की और मांग की थी, जिसे लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ा गया। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.