गोवा जा रही 20 लाख की शराब पकड़ी, तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच एनआईटी की बड़ी कामयाबी : गोवा जा रही 20 लाख की शराब पकड़ी, तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार

गोवा जा रही 20 लाख की शराब पकड़ी, तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार

Tricity Today | आरोपी गिरफ्तार

Faridabad News : क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों को काबू किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई गई है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने आरोपियों के नाम रोहन, पंकज तथा बिन्नू है। आरोपी रोहन फरीदाबाद के सेक्टर 21बी में रहता है। आरोपी पंकज तथा बिन्नू उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं। वे आगरा की पंडित ट्रांसपोर्टर कंपनी में ड्राइवरी का काम करते हैं। क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली कि तीन व्यक्ति अंग्रेजी शराब को गाड़ी में भरकर गोवा सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम डबुआ मंडी पहुंची। वहां पर आरोपियों को कैंटर में अवैध शराब सहित काबू कर लिया। कैंटर में से 102 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि यह शराब फरीदाबाद के रहने वाले करण नाम के ठेकेदार की है, जो इसे गोवा सप्लाई करना चाहता था। गोवा में यह शराब महंगी मिलती है। इसलिए इसे यहां से तस्करी करके गोवा ले जाने का प्लान था। इसके लिए करण ने अपने साथी रविंद्र को गाड़ी बुक करने के लिए कहा। रविंद्र ने आगरा के पंडित ट्रांसपोर्ट कंपनी से एक कैंटर बुक किया। कैंटर चालक पंकज तथा बिन्नू डबुआ मंडी में अपना कैंटर लेकर पहुंचे, जहां रोहन ने कैंटर में शराब लोड करवाई। आरोपी शराब को फरीदाबाद से बाहर ले जाने की फिराक में थे कि क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू कर लिया। 

पुलिस को अभी तीन आरोपियों की तलाश
पूछताछ में पता चला कि इस मामले में करण का एक अन्य साथी कमलजीत भी शामिल है। आरोपी करण, रविंद्र तथा कमलजीत अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी रोहन को पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी ड्राइवर पंकज तथा बिन्नू को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.