टीचर ने चंद्रयान तीन की सफलता पर लिखी कविता, टॉप थ्री में शामिल

Faridabad News : टीचर ने चंद्रयान तीन की सफलता पर लिखी कविता, टॉप थ्री में शामिल

टीचर ने चंद्रयान तीन की सफलता पर लिखी कविता, टॉप थ्री में शामिल

Tricity Today | सोनिया

Faridabad News : चंद्रयान तीन के सफलता पर लोगों ने तरह-तरह से खुशी का इजहार किया, लेकिन सराय ख्वाजा के गर्वमेंट मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल की टीचर सोनिया ने कविता ही लिख डाली। उनकी कविता को शिक्षा विभाग में सराहा जा रहा है।

सोनिया की लिखी कविता की चंद लाइन कुछ इस तरह हैं। वैज्ञानिकों के इस अदम्य साहस, और ज्ञान की इस उड़ान को प्रणाम है। धैर्य की इस प्रकाष्ठा को सलाम है, की गिरे और गिरकर संभले। हौसलों की इस नवीन उड़ान को सलाम है। हालांकि आगे इस कविता की एक-एक लाइन देशभक्ति से ओत प्रोत करने वाली है। 15 अगस्त पर भी उन्होंने कविता लिखी थी।

इस तरह के हुनर को देखकर ही स्कूल में उन्हें कई जिम्मेदारियां मिली हुई हैं। स्काउट एंड गाइड और कल्चरल का भी सारा काम देख रही हैं। इनकी ही देखरेख में यह स्कूल कई सालों से 15 अगस्त के कार्यक्रम में टॉप थ्री में शामिल रहता है। उनकी खासियत के चलते ही शिक्षा विभाग और 15 अगस्त पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया है। सोनिया कहती हैं कि उनका हमेशा यह प्रयास ही रहता है कि वह समाज में कुछ अलग कार्य करके पहचान बनाए। वह अपने इस प्रयास मे अक्सर सफल भी रहती है। वह बच्चों को पढ़ाने पर भी पूरा ध्यान देती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.