गाजियाबाद से गुजरने वाली 10 ट्रेन रद्द रहेंगी , पांच का रूट और समय बदलेगा, जानिए क्या है वजह..

ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दें ! गाजियाबाद से गुजरने वाली 10 ट्रेन रद्द रहेंगी , पांच का रूट और समय बदलेगा, जानिए क्या है वजह..

गाजियाबाद से गुजरने वाली 10 ट्रेन रद्द रहेंगी , पांच का रूट और समय बदलेगा, जानिए क्या है वजह..

Tricity Today | file photo indian rail

Ghaziabad News : आप यदि अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। मुरादाबाद- लखनऊ रेल मार्ग इंटरलॉकिंग का काम होने के चलते जुलाई के अंत और अगस्त के पहले हफ्ते तक रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। इसलिए रेल में सफर करने कार्यक्रम बनाने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। रेल प्रशासन के मुताबिक गाजियाबाद से गुजरने वाली 10 ट्रेन इस दौरान रद्द रहेंगी और पांच ट्रेन रूट और समय परिवर्तित कर चलाई जाएंगी। इस दौरान राजधानी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन भी रूट बदलेगा। नॉदर्न रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार का कहना है कि घर से निकलने से पहले एक बार अपनी ट्रेन का सही समय पता करना न भूलें।

कुल 60 ट्रेन रद्द रहेंगी

रेल प्रशासन का कहना है कि 24 जुलाई से छह अगस्त तक कुल 60 ट्रेन रद्द रहेंगी। इनमें से 10 ट्रेन गाजियाबाद से होकर गुजरती हैं। रद्द की गई ट्रेनों में से बाकी है ऐसी हैं जो मुरादाबाद से लखनऊ रूट पर जाती हैं। दिल्ली-एनसीआर में पूर्वांचल की बड़ी आबादी निवास करती है जो अक्सर इस रूट पर ट्रेन से यात्रा करती है। इन लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए रेलवे ने पहले से जानकारी साझा करने का प्रयास किया है। 

इनका रूट और समय बदलेगा
रेलवे के पीआरओ ने बताया कि 24 जुलाई से शुरू होने वाले इस ब्लॉक के दौरान डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 5 अगस्त को गाजियाबाद से कानपुर और लखनऊ के रास्ते संचालित किया जाएगा और इसी रूट से वापसी होगी। राजधानी एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेन भी 5 अगस्त को एक घंटे की देरी से संचालित होगी, इसी प्रकार श्रमजीवी एक्सप्रेस को भी एक घंटे देर से चलाए जाने की तैयारी है। राजधानी एक्सप्रेस और गरीब रथ को 19 से 22 जुलाई के बीच करीब एक घंटे तक की देरी से संचालित किया जाएगा।

गाजियाबाद से गुजरने वाली ये 10 ट्रेन रहेंगी रद्द (अप एंड डाउन)

श्रमजीवी एक्सप्रेस - 26 जुलाई से 4 अगस्त

गरीब रथ - 24 जुलाई से 2 अगस्त 

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस - 31 जुलाई से 5 अगस्त

अवध-असम एक्सप्रेस- 29 जुलाई से 4 अगस्त

गरीब रथ - 3 से 6 अगस्त

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.