गाजियाबाद के 17 पुलिसकर्मी होंगे सस्पेंड, एसएसपी ने आईजी से की  सिफारिश, जानिए वजह

बड़ी खबर : गाजियाबाद के 17 पुलिसकर्मी होंगे सस्पेंड, एसएसपी ने आईजी से की सिफारिश, जानिए वजह

गाजियाबाद के 17 पुलिसकर्मी होंगे सस्पेंड, एसएसपी ने आईजी से की  सिफारिश, जानिए वजह

Google Image | SSP Muniraj

Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में बढ़ते अपराध के प्रति पुलिसकर्मी लापरवाह हैं। कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज ने रविवार आधी रात 16 पुलिसकर्मियों के निलंबन की संस्तुति कर आइजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार को रिपोर्ट भेजी है। पीआरओ ने पुष्टि करते हुए बताया कि सूची में 11 सिपाही और पांच हेड कांस्टेबल शामिल हैं। सभी पुलिसकर्मी चेकिंग और गश्त में लगाए गए थे। निगरानी के दौरान वे अपनी ड्यूटी के प्वाइंट से नदारद मिले। एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल और एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 

इनके खिलाफ भेजी रिपोर्ट
सूची में नगर कोतवाली की नवयुग मार्केट चौकी के दो हेड कांस्टेबल, सिहानी गेट थाना की पुराना बस अड्डा चौकी का एक सिपाही, थाना विजय नगर की प्रताप विहार चौकी के दो सिपाही, जल निगम चौकी का एक सिपाही, गोशाला चौकी क्षेत्र की पीआरवी के दो सिपाही, थाना इंदिरापुरम की वसुंधरा चौकी का एक सिपाही व एक हेड कांस्टेबल, शिप्रा सनसिटी और अभयखंड चौकी के दो-दो सिपाही और नीति खंड चौकी के दो हेड कांस्टेबल शामिल हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.