6 हजार रुपए ने पहुंचाया जेल और 15 लाख का लगा चूना, गाजियाबाद पुलिस ने सीज की स्कॉर्पियो गाड़ी

शौक बना मुसीबत : 6 हजार रुपए ने पहुंचाया जेल और 15 लाख का लगा चूना, गाजियाबाद पुलिस ने सीज की स्कॉर्पियो गाड़ी

6 हजार रुपए ने पहुंचाया जेल और 15 लाख का लगा चूना, गाजियाबाद पुलिस ने सीज की स्कॉर्पियो गाड़ी

Tricity Today | विशेष गुप्ता और लव वार्ष्णेय

UP News/Ghaziabad : दिल्ली से अवैध तरीके से गाजियाबाद में शराब लाना काफी महंगा पड़ सकता है। आबकारी विभाग की सतर्कता अब शराब तस्करों पर भारी पड़ रही है। एनसीआर के लोगों सस्ते के चक्कर में दिल्ली से शराब की तस्करी तो कर रहे है। अगर चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ पकड़े गये तो उनका कितना नुकसाना होने वाला है। दिल्ली से शराब लाने वाले इस बात से अंजान है।

सस्ते के चक्कर में लगता है लाखों का चूना
पूर्व की तरह दिल्ली से शराब लाना इतना आसाना नहीं है। अब हर चौराहा, चेक पोस्ट और दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सभी बॉर्डर पर चेकिंग का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिससे बच पाना अब बेहद मुश्किल है। जहां शराब के साथ पकड़े जाने पर आपकों को जेल की हवा तो खानी ही पड़ेगी। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा। पता चला जितने की शराब नही उससे ज्यादा आपको नुकसान उठाना पड़ गया। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि शराब खरीदने से पहले संबंधित नियमों का पालन करें।

गाजियाबाद बॉर्डर से 2 तस्कर अरेस्ट, पुलिस ने सीज की स्कॉर्पियों गाड़ी
आबकारी विभाग ने कार सवार 2 तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध शराब बरामद की है। सिर्फ 6 हजार रुपए की बचत के चक्कर में तस्करों को करीब 15 लाख रुपए का चूना लग गया। दरअसल, आबकारी विभाग ने आरोपियों की कार को भी सीज कर दिया है। दिल्ली में सस्ती शराब मिलने से तस्कर मोटी कमाई के चक्कर में नियम-कानूनों से निरंतर खिलवाड़ कर रहे हैं। हालाकि, शराब तस्करों पर आबकारी विभाग भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। दिल्ली से गाजियाबाद में प्रवेश के सभी रास्तों पर आबकारी विभाग की टीमें मुस्तैद हैं। जहां संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर नजर रखी जा रही है।

दिल्ली की शराब लेकर गाजियाबाद में आए थे युवक
ताजा मामला ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट पर रविवार की देर रात सामने आया है। चेक पोस्ट के पास आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, रमा शंकर सिंह, त्रिभुवन सिंह हंयाकी की टीम ने चेकिंग के दौरान स्कोर्पियो कार सवार दो युवकों को रोका। कार की छानबीन करने पर भीतर से चार बोतल ब्लैक डॉग, चार बोतल 100 पाइपर्स, चार बोतल टीचर्स हैलैंड की अवैध शराब बरामद की गई। यह शराब दिल्ली से तस्करी कर लाई गई थी। 

12 बोतलों पर 6 हजार की बचत
विभाग ने शराब जब्त करने के साथ आरोपी विशेष गुप्ता एवं लव वार्ष्णेय निवासी 725 सेक्टर-11 वसुंधरा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ थाना साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अलावा जिस कार में आरोपी सवार थे, उसे भी सीज कर दिया गया है। बरामद शराब गाजियाबाद में करीब 16 हजार और दिल्ली 9 से 10 हजार रुपए की है। मगर 6 हजार रुपए बचान के चक्कर में शराब तस्करों को करीब 15 लाख रुपए कीमत की स्कॉर्पियों गाड़ी से हाथ धोना पड़ा है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से तस्करों में भी खलबली मच गई है। 

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
उधर दिल्ली की सस्ती शराब औैर इधर आबकारी विभाग की कार्रवाई दोनों ही पूर्ण रुप से खतरे की घंटी है। सड़कोंं पर अब बड़े वाहनों के साथ छोटे वाहनों की भी विभाग निगरानी कर रहा है। पूर्व में तस्कर बड़े वाहन या फिर लग्जरी कार का प्रयोग करते थे। मगर अब चेकिंग से बचने के लिए बाइक व स्कूटी का प्रयोग करने लगे है। लेकिन आबकारी विभाग की नजर अब साईकिल से बड़े वाहनों तक है। हर वाहन को चेक करने के बाद ही निकलने दिया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.