दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया

गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया

दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया

Tricity Today | कचहरा मार्ग का मेन गेट बंद करते अधिवक्ता।

Ghaziabad News : गाजियाबाद बार एसोसिएशन के बैनर तले गाजियाबाद के अधिवक्ता धरने पर रहे। मंगलवार को वकीलों के धरने का दूसरा दिन था। वकीलों ने दिन भर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जिला जज वह लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग दोहराई। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि अधिवक्ताओं ने मांगें पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल का मन बना लिया है अब अधिवक्ता मांगें माने जाने से पहले पीछे हटने वाले नहीं हैं।

क्या है मामला
गाजियाबाद जिला जज के कोर्ट रूम में 29 अक्टूबर को वकीलों और जिला जज के बीच हुई तीखी नोंकझोक‌ के बाद हुए लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की थी। मामले में उसके बाद पुलिस ने कचहरी चौकी इंचार्ज और कोर्ट स्टाफ की ओर से दो मुकदमें दर्ज कराए गए थे। नाराज वकीलों ने सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में काम का बहिष्कार कर विरोध दिवस मनाया था। गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने सोमवार से ही कचहरी परिसर में सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था।

कचहरी का मुख्य मार्ग बंद किया
आंदोलनरत वकीलों ने मंगलवार को कचहरी मार्ग को बंद करने के लिए मेन रोड पर लगा गेट मंगलवार को बंद कर दिया। यह गेट पुलिस कमिश्नर आफिस के बगल में है। कचहरी मार्ग से रास्ता कलेक्ट्र्रेट में भी जाता है, हालांकि कलेक्ट्रेट का मेन गेट दूसरा है, लेकिन कचहरी मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर वादकारियों का कोर्ट जाना मुश्किल हो गया।

सांसद चंद्रशेखर ने बिजनौर में दिया समर्थन
आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना के सांसद चंद्रशेखर मंगलवार को बिजनौर पहुंचे और अधिवक्ताओं से मिलकर आंदोलन को पूरा समर्थन करने की बात कही। बता दें कि चंद्रशेखर खुद भी अधिवक्ता हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से गाजियाबाद के वकीलों को भारी समर्थन मिल रहा है। वकीलों का आंदोलन लंबा चलने के आसार हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.