Noida News : नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बाद ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। क्योंकि यह इलाका नोएडा सेक्टर-18, डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने और नोएडा आने के मुख्य रास्तों से जुड़ा हुआ है। इस वजह से यहां ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है। आवश्यकता पड़ने पर डायवर्जन प्लान को प्रभावी किया जाएगा। वहीं सुबह से ही सभी बॉर्डर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कालिंदी कुंज पर सुबह से ही ट्रेफिक की गति बहुत धीमी हो गई है।
सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी तैनात
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सतर्क है और कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी को तैनात किया जाएगा। चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर के पास भारी पुलिसबल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी कई चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे ताकि ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा सके और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
यहां से किए जाएंगे वाहन डायवर्ट
नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर या उससे पहले जाम की स्थिति में वाहनों को सेक्टर-128 कट से सर्विस रोड से घुमा कर सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर के पास पहुंचाया जाएगा। यहां से डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहनों को कालिंदी कुंज से दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। कालिंदी कुंज की तरफ से आने वाले वाहनों को दलित प्रेरणा स्थल से सेक्टर-37 और 18 होते हुए निकाला जाएगा। इसके साथ ही किसानों के नोएडा की तरफ पहुंचने पर ग्रेनो की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को कालिंदी कुंज और लूप से महामाया फ्लाईओवर पर चढ़ाया जाएगा।
चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी से आने वाले वाहनों के लिए यह होगा डायवर्जन
किसानों के दिल्ली से आने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति में चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी से आने वाले वाहनों को सेक्टर-27 अट्टा पीर होते हुए सेक्टर-37 लाया जाएगा। इसके बाद इन्हें नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा। यह व्यवस्था ट्रैफिक की सुचारु आवाजाही और जाम की स्थिति से बचने के लिए की गई है, ताकि यात्रियों को समय पर मंजिल तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। प्रशासन ने इन मार्गों पर जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण किया है, जिससे यातायात में गति बनी रहे।