कार टच होने पर पूरे परिवार को पीटा, व्यक्ति का सिर फोड़ा और महिला को जमीन पर पटका

नोएडा में रोडरेज की घटना : कार टच होने पर पूरे परिवार को पीटा, व्यक्ति का सिर फोड़ा और महिला को जमीन पर पटका

कार टच होने पर पूरे परिवार को पीटा, व्यक्ति का सिर फोड़ा और महिला को जमीन पर पटका

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा के सेक्टर-18 में एक रोडरेज की घटना सामने आई है। कार सवार तीन युवकों ने कार टच होने पर दूसरी कार में सवार महिला समेत तीन लोगों पीटा। आरोपियों ने एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया। बीच बचाव करने आई महिला को भी जमीन पर पटक दिया। आरोपियों ने महिला के बेटे के साथ भी मारपीट की। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनकी कार को भी सीज कर दिया है। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस को दी शिकायत में यशराज खंडेलिया ने बताया कि वह परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-3 में रहते हैं। वह 30 नवम्बर को अपनी कार में पत्नी ऊषा और बेटे ओजस्वी के साथ डीएलएफ मॉल से खरीदारी कर निकल रहे थे। जब वह सेक्टर-18 मेन रोड पर पहुंचे तो उनकी एक दूसरी कार से टच हो गई। तभी कार से एक युवक बाहर निकला और ड्राइव कर रहे उनके बेटे ओजस्वी से मारपीट करने लगा। जब वह उन्हें रोकने आए तो कार से फिर दो युवक बाहर निकले और उनसे मारपीट करने लगे। आरोपियों ने कोई भारी वस्तु से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। सिर से खून निकलता देख, उनकी पत्नी ऊषा बीच-बचाव करने आई तो आरोपियों ने उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया। घटना के बाद तीनों आरोपी कार में बैठकर भाग निकले। 

तीनों आरोपी गिरफ्तार 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घायल पीड़ित, उनकी पत्नी और बेटे का मेडिकल कराया गया है। शिकायत के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान पवन चौहान, दीपक और मोहन के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से बरामद कार को भी सीज कर दिया गया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.