Tricity Today | नोएडा और दिल्ली की सड़कें जाम से पैक
Noida News : किसान आंदोलन से पहले नोएडा और दिल्ली की सड़कों पर बुरा हाल हो गया है। सोमवार की सुबह दिन निकलते ही ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर पर वाहनों का दबाव बेहद अधिक है। पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की तरफ आने वाले सड़क पर डायवर्जन लागू कर दिया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियां हो रही है।
दिल्ली में बिना चेकिंग के वाहनों की एंट्री नहीं
दरअसल, अपनी कई मांगों को लेकर करीब एक लाख किसान सोमवार को यानी 2 दिसंबर (आज) दिल्ली कूच करेंगे। इसे बड़े आंदोलन को लेकर नोएडा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। नोएडा पुलिस ने रविवार देर शाम को ही डायवर्जन लागू किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस के द्वारा नोएडा से दिल्ली जाने वाली सड़कों पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है। जिसकी वजह से वाहनों का दवाब अधिक हो गया है।
क्या हैं किसानों की मांगें?
गोरखपुर में बन रहे हाईवे के लिए 4 गुना मुआवजा दिया गया। जबकि गौतमबुद्ध नगर को चार गुना मुआवजे के लाभ से वंचित रखा गया है। इसके अलावा 10 साल से सर्किल रेट भी नहीं बढ़ा है। नए कानून के लाभ जिले में लागू करने पड़ेंगे। किसानों की प्रमुख मांगों में 10 फीसदी विकसित भूखंड, हाई पावर कमेटी की सिफारिशों और नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ दिया जाना शामिल है। ये सारे निर्णय शासन स्तर पर लिए जाने हैं।