Tricity Today | परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के लिए रविवार को बड़ी संख्या में परीक्षार्थी गाजियाबाद जनपद में परीक्षा देने के लिए पहुंचे। इस दौरान दूसरे जनपदों और राज्यों से आए हुए परीक्षार्थी रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर आवागमन कर रहे हैं। जिसे देखते हुए इन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस समय गाजियाबाद में करीब 45 हजार परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा दे रहे हैं।
दूसरों जनपदों और राज्यों से आए हैं परीक्षार्थी
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा देने के लिए गाजियाबाद में 45 हजार परीक्षार्थी पहुंचे। दूसरे जनपदों और राज्यों से आए परीक्षार्थी रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर रुके हुए हैं। जिस कारण यहां अतिरिक्त भीड़ बढ़ गई है। सुरक्षा की दृष्टि से गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर अतिरिक्त पुलिस बल बढ़ाया गया है। रविवार को परीक्षा का अंतिम दिन है।
44 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात
दो दिवसीय यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई गई थी। जिसके लिए गाजियाबाद में 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर भी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।