लोनी से गाजियाबाद के लिए चली 5 एसी बसें, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया उद्घाटन

अच्छी खबर : लोनी से गाजियाबाद के लिए चली 5 एसी बसें, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया उद्घाटन

लोनी से गाजियाबाद के लिए चली 5 एसी बसें, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया उद्घाटन

Tricity Today | नंदकिशोर गुर्जर ने किया उद्घाटन

Ghaziabad News : लोनी से गाजियाबाद पुराने बस अड्डे के लिए 5 एसी बसों का संचालन शुरू किया गया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बुधवार को फीता काटकर बसों का उद्घाटन किया। यह बसें लोनी से गाजियाबाद के पुराने बसड्डे तक चलेंगी। बसों में एसी, पैनिक बटन और कैमरे लगे हुए हैं। यह बसें 30 सीटर है। बसों का न्यूनतम किराया 10 रुपए और अधिकतम किराया 35 रुपया होगा। रोडवेज अधिकारियों ने अनुबंधन योजना के तहत अन्य कई स्थानों के लिए भी लोनी से बसें शुरू करने की योजना बनाई गई है। 

विकलांग सीट की अलग से व्यवस्था 
लोनी रोडवेज डिपो के एआरएम आलोक कुमार ने बताया कि लोनी रोडवेज डिपो से लोनी तिराहा बंथला टीला मोड़ भोपुरा से होते हुए यह पांच एसी बसें गाजियाबाद पुराने बस अड्डे के लिए शुरू की गई हैं। इन बसों में विकलांग सीठ की अलग से व्यवस्था की गई है। बसों द्वारा 7 किलोमीटर तक के लिए 10 रुपए, 7 से 11 किलोमीटर तक के लिए 15 रुपए, 12 से 20 किलोमीटर तक के लिए 20 रुपए, 20 से 24 किलोमीटर तक के लिए 30 रुपए और 24 से 25 किलोमीटर तक के लिए 35 रुपए का किराया लिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.