गाजियाबाद और नोएडा में अवैध शराब की तस्करी करने वाले 5 गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

कार्रवाई : गाजियाबाद और नोएडा में अवैध शराब की तस्करी करने वाले 5 गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

गाजियाबाद और नोएडा में अवैध शराब की तस्करी करने वाले 5 गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

Tricity Today | लाखों का माल बरामद

जनपद में कच्ची शराब और तस्कर अवैध देसी शराब बनाकर होली एवं के पर्व तथा पंचायत चुनाव में परोसने की जुगत लगा रहे है। अवैध और कच्ची शराब के परोसने पर कही पर्व का जायका खराब न कर दें। सिस्टम छापामारी कर हर रोज कच्ची शराब बनाने की भटटी एवं तस्करों को अवैध शराब समेत पकड़ रहे है। मगर शराब कारोबारी बाज आने को तैयार नहीं है। होली एवं पंचायत चुनाव पर तस्कर लाइसेंसी शराब जैसे फ्लेवर और इसी नाम से बोतल में नकली रैपर और अवैैध शराब की खेप भेजने की जुगाड़ धंधेबाज कर रहे हैं। इसके लिए वे शहर से लेकर दूर-दराज गांवों तक नेटवर्क को तेज करने में जुुटे हैं। हालांकि, आबकारी विभाग के अधिकारी ऐसे काले धंधे पर पैनी दृष्टि रखे हुए है। इसी कड़ी में एक बार फिर देर रात और शनिवार सुबह आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों रूपए की अवैध शराब बरामद किया।

जनपद में आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं होली पर्व के मद्देनजर पुलिस और आबकारी विभाग का विशेष अभियान जारी है। प्रदेश के आबकारी आयुक्त एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देश पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में पंचायत चुनाव तथा होली पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री परिवहन के रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। टी.एस. ह्यांकी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2, आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 गाजियाबाद , विवेक दुबे आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-3 मेरठ एवं कौशांबी पुलिस की संयुक्त टीम ने ईडीएम मॉल के निकट से स्विफ्ट कार से अवैध शराब बरामद की। कार सवार अंकित कुमार पुत्र सुनील कुमार और टीटू पुत्र बबलू सैनी निवासी सौदत रेलवे रोड थाना गुलावटी जिला बुलंदशहर को पकड़ा गया। 

उपरोक्त वाहन से 5 पेटियों में 250 पौवे नाईट ब्लू मेट्रो लिकर ब्रांड, 5 पेटियों में 250 पौवे रेस ब्रांड तथा 68 बोतल नाईट ब्लू ब्रांड अवैध विदेशी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुई। छापेमारी के क्रम में आनंद विहार बस अड्डे अभियुक्त सुदीप पुत्र विजय निवासी ग्राम भोवापुर को अवैध रूप से बिक्री करते 80 पौवे शिल्पा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा भोवापुर शुक्र बाजार कट के पास से अवैध रूप से बिक्री करते जावेद पुत्र वहीद निवासी भोवापुर को 82 पौवे शिल्पा देशी शराब के साथ एवं गुलजार पुत्र मुन्ना लाल निवासी भोवापुर को अवैध रूप से बिक्री करते 78 पौवे शिल्पा ब्रांड देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

सभी आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई है। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 टी.एस. ह्यांकी ने बताया कि होली एवं पंचायत चुनाव को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गये तस्करों से करीब 1 लाख 50 हजार रूपए की शराब बरामद की गई है। आरोपी हरियाणा से सस्ते दामों में शराब की तस्करी कर यूपी में मंहगे दामों मेें बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.