कोर्ट ने किया जिला बदर, 19 लगायेंगे थाने में अटेंडेंस

गाजियाबाद में लूट, हत्या और डकैती के 54 क्रिमिनल : कोर्ट ने किया जिला बदर, 19 लगायेंगे थाने में अटेंडेंस

कोर्ट ने किया जिला बदर, 19 लगायेंगे थाने में अटेंडेंस

Google Image | अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी.

Ghaziabad News : शहर में लूट, हत्या, चोरी, हत्या का प्रयास, डकैती, गौकशी समेत अन्य संगीत अपराध करने वाले 54 अपराधियों को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त की कोर्ट ने जिला बदर किया है। साथ ही 19 अपराधियों को स्थानीय थाने में अटेंडेंस के आदेश दिए हैं।

ये क्रिमिनल थे शहर के लिए नासूर 
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी. ने बताया कि अंकुर विहार के रहने वाले शहजाद, अलाउद्दीन, शादाब, महबूब अली उर्फ बिल्लू, तैय्यब, अरबाज, साहिबाबाद निवासी मुनाजिर, जीशान, टीलामोड़ के रहने वाले दीपक जाटव, नितिन उर्फ केजरीवाल, मसूरी निवासी अब्दुल रहमान, दानिश, आदिल उर्फ पीतल, जावेद, साजिद उर्फ नवाब, फिरोज उर्फ मिच्छड़, ताज मोहम्मद, अशरफ, नंदग्राम के रहने वाले अमन, बॉबी वर्मा, सुशांत, मुरादनगर निवासी कासिफ, फैसल, राजा उर्फ मजीद, फरमान, शहनवाज, कपिल उर्फ मोटा, दानिश उर्फ लम्बू, नरेश उर्फ भिक्कन, ट्रॉनिका सिटी के रहने वाले फईम, आबिद, केशू , प्रतीक कश्यप, सरताज खान, कृष्ण उर्फ किशन, भोजपुर निवासी अनवर, अंकित राठी, फईम, सतीश, लोनी निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र बंसल, राजू खान, यूसुफ, मोदीनगर निवासी अंकित, अंकुर, शगुन उर्फ देवांश, रिजवान, शंकर उर्फ विकास कुमार, निवाड़ी निवासी कपिल, प्रवीण उर्फ भूरू, सुमित उर्फ भोलू, लोनी बॉर्डर निवासी मोंटी उर्फ कुलदीप कसाना, विशाल उर्फ सोनू, विजय कुमार उर्फ डालू, वेव सिटी के रहने वाले नौशाद को जिला बदर किया गया है। 

चार महीने में 275 क्रिमिनल जिला बदर
जबकि 19 अपराधियों को स्थानीय थाने में हाजिरी लगाने के आदेश दिए गए हैं। वर्ष 2024 में अब तक 275 अपराधियों को जिला बदर किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि गंभीर अपराध करने वाले अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। आगे की इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.