प्रदूषण बढ़ने पर सक्रिय हुआ गाजियाबाद नगर निगम, फिर छिड़काव शुरू, इंदिरापुरम अभी भी 'सीवियर'

एक्शन : प्रदूषण बढ़ने पर सक्रिय हुआ गाजियाबाद नगर निगम, फिर छिड़काव शुरू, इंदिरापुरम अभी भी 'सीवियर'

प्रदूषण बढ़ने पर सक्रिय हुआ गाजियाबाद नगर निगम, फिर छिड़काव शुरू, इंदिरापुरम अभी भी 'सीवियर'

Tricity Today | सड़क किनारे पेड़ों पर छिड़काव करते नगर निगम कर्मचारी।

Ghaziabad News : प्रदूषण बढने के साथ ही गाजियाबाद नगर निगम ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रयास फिर से शुरू कर दिए हैं। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि शहर में वायु प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए दो पारियों में छिड़काव कराया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रैप- चार के चलते लागू हुई पाबंदियों पर चैक रखने के लिए भी टीमें निगरानी में जुट गई हैं। खुले में आग लगाने वालों पर नजर रखने के लिए क्विक रेस्पांस टीम अलर्ट कर दी गई हैं। इसके साथ अवैध रूप से चल रही भट्टियों को भी बंद कराया जा रहा है। वसुंधरा जोन में अवैध पॉलीथीन का प्रयोग करने और भट्टियों का संचालन करते पकड़े जाने पर नगर निगम की टीमों ने बुधवार को एक लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

‌30 स्प्रिंकलर और आठ एंटी स्मोग गन लगाई गईं
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया किवायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए शहर में 30 वॉटर स्प्रिंकलर, आठ रोड स्वीपिंग मशीन और आठ एंटी स्मोक गन काम कर रही हैं। सड़कों और सड़क किनारे पेड़ों पर सुबह और शाम, दो पारियों में छिड़काव किया जा रहा है। नगर आयुक्त गाजियाबाद ने बताया कि वायु गुणवत्ता सुधार के लिए ग्रैप- चार लागू होने के बाद सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जलकल विभाग, निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग औरउद्यान विभाग संयुक्त रूप से टीम बनाकर प्रदूषण के खिलाफ अभियान तेज कर रहे हैं।

बुधवार को “सीवियर” से “वेरी पुअर” हुई हवा
बुधवार को गाजियाबाद की हवा में मामूली सुधार दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के ‌मुता‌बिक मंंगलवार को गाजियाबाद की हवा “सीवियर” श्रेणी में पहुंच गई थी लेकिन बुधवार को मामूली सुधार के साथ “वेरी पुअर” हो गई। सीपीसीबी की बुधवार शाम चार बजे की रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद का एक्यूआई 375 दर्ज किया गया है, जबकि दिल्ली में यह 445, नोएडा में 359 और ग्रेटर नोएडा में 326 दर्ज किया गया।

गाजियबाद में इंदिरापुरम सबसे प्रदूषित
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) की रिपोर्ट क मुताबिक बुधवार शाम को गाजियाबाद में इंदिरापुरम सबसे प्रदूषित रहा। इंदिरापुरम में हवा “सीवियर” श्रेणी में दर्ज हुई और एक्यूआई 424 रहा। हालांकि बगल में नोएडा सेक्टर-62 का हाल और बुरा था, वहां एक्यूआई 439 और डीपीसीसी के डेटा के मुताबिक आनंदविहार (साहिबाबाद) का एक्यूआई 477 दर्ज किया गया है। गाजियाबाद में सबसे कम प्रदूषण संजयनगर में दर्ज हुआ है, यूपीपीसीबी के मुताबिक संजयनगर में एक्यूआई 315 और लोनी में 391 दर्ज किया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.