Ghaziabad News : डासना फ्लाईओवर के पास गौ रक्षा हिंदू दल की टीम ने 22 टन गौमांस से भरे एक कंटेनर ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में वेद नागर और सुमित शर्मा की अगुवाई में टीम ने सूचना के आधार पर यह ट्रक रोका, जो फर्जी नंबर प्लेट के जरिए पश्चिम बंगाल से मांस लेकर गाज़ियाबाद की साहिबाबाद मीट फैक्ट्री की ओर जा रहा था।
पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा
सूचना मिलते ही टीम डासना फ्लाईओवर पर तैनात हो गई। जैसे ही संदिग्ध ट्रक को देखा गया, पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। ट्रक को रोकने की कोशिश के दौरान चालक ने भागने का प्रयास किया और पुल के नीचे ट्रक को तेज़ गति से ले जाने की कोशिश की। टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रोक लिया और चालक के साथ हेल्पर को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि ट्रक में गौमांस था, जिसे पश्चिम बंगाल से लाकर साहिबाबाद की मीट फैक्ट्री में सप्लाई किया जाना था।
विधायक ने लगाया प्रशासन पर गंभीर आरोप
घटना की सूचना मिलते ही लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर थाना वेब सिटी पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी ली। विधायक ने कहा, "गौहत्या किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गाज़ियाबाद कमिश्नरी गौमांस का सुरक्षित केंद्र बन चुकी है। बिना अधिकारियों की मिलीभगत के यह संभव नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश गौमांस की मंडी में तब्दील हो रहा है। लखनऊ में बैठे अधिकारी इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। योगी सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने की कोशिश हो रही है।"
गौ भक्तों में आक्रोश, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
गौ रक्षा हिंदू दल के वेद नागर ने आरोप लगाया कि प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता के कारण कसाई बेखौफ होकर गौमांस का कारोबार कर रहे हैं। वेद नागर ने कहा, "रोजाना सैकड़ों किलोमीटर दूर से बिना किसी कागजात के ट्रकों में गौमांस लाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन चुप बैठे हुए हैं। गौ भक्तों में भारी आक्रोश है और अबकी बार बड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौ रक्षक इस बार ऐसी मिसाल पेश करेंगे कि पूरा देश देखेगा।"
पुलिस कर रही जांच, सैंपल भेजे गए लैब
पकड़े गए ट्रक को थाना वेब सिटी ले जाया गया। जहां पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मांस का परीक्षण किया। सैंपल को लैब में भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस मामले का संबंध दादरी में पकड़े गए गौमांस और गाज़ियाबाद की मीट फैक्टरियों में सक्रिय गिरोह से हो सकता है।
गौहत्या पर कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद गौ भक्तों और संगठनों में भारी आक्रोश है। वेद नागर ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो गौ रक्षक अपने स्तर पर बड़ा कदम उठाएंगे। उन्होंने योगी सरकार से अधिकारियों की जवाबदेही तय करने और गौहत्या रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।