Tricity Today | यूपी गेट धरना स्थल खाली करने का प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम
गुरूवार शाम से गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है। पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग भी बॉर्डर पर जमा हो गए हैं। स्थानीय लोग प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। साथ ही बॉर्डर खाली करने की मांग पर अड़े हैं। हालात की गंभीरता को समझते हुए मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, एसएसीपी कलानिधी नैथानी सहित प्रशासनिक अमले के तमाम अफसर बॉर्डर पर उपस्थित हैं। फिलहाल गाजीपुर बॉर्डर पर संघर्ष की स्थिति बनी हुई है।
प्रदर्शनकारी किसान बॉर्डर खाली करने के लिए तैयार नहीं हैं। जबकि स्थानीय लोग बॉर्डर खाली करवाने की जिद पर अड़े हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसान आंदोलन जारी रखेंगे। सरकार उनके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकती। सिंघु बॉर्डर पर भी स्थिति ठीक नहीं है। सिंघू बॉर्डर पर पैदल आने-जाने के रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं। बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सिंघू बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस ने भी लोगों से सिंघू बॉर्डर की तरफ नहीं जाने के लिए कहा है।
44 नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक 44 किसान नेताओं और अराजक तत्वों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। सभी किसान नेताओं को नोटिस जारी कर उनका पक्ष मांगा गया है। किसान नेताओं से पुलिस ने पूछा है कि आखिर उन्हें क्यों गिरफ्तार न किया जाए। पुलिस ने सभी किसान नेताओं को जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया है। इस दौरान नेताओं को अपनी सफाई पेश करनी होगी। हालांकि सरकार सख्त कार्रवाई के मूड में है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गाजियाबाद पुलिस एक्शन में है। गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की भारी संख्या तैनात की गई है। मौके पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडे, एसएसपी कलानिधि नैथानी और दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों से धरना खत्म कर बॉर्डर खाली करने के लिए अल्टीमेटम दिया है। इससे पहले गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बॉर्डर पर बिजली और पानी की सेवाएं बंद कर दी थीं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थोड़ी देर पहले बड़ा आदेश दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उत्तर प्रदेश के सभी स्थानों से किसानों का धरना खत्म करवाएं। मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद पूरे प्रदेश में हलचल मच गई है। गाजियाबाद पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म करने की तैयारी में लग गई है।