क्रॉसिंग रिपब्लिक में 14 साल की छात्रा के बाद पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित, नोएडा से है रिश्ता, अब होगी ओमिक्रोन की जांच

चिंताजनक : क्रॉसिंग रिपब्लिक में 14 साल की छात्रा के बाद पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित, नोएडा से है रिश्ता, अब होगी ओमिक्रोन की जांच

क्रॉसिंग रिपब्लिक में 14 साल की छात्रा के बाद पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित, नोएडा से है रिश्ता, अब होगी ओमिक्रोन की जांच

Google Image | Symbolic Photo

Ghaziabad/Noida News : जनपद में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने वाली 14 साल की छात्रा के संक्रमण की चपेट में आने के बाद परिवार के तीन और सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है। छात्रा के माता-पिता और 10 वर्षीय छोटी बहन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों में किसी को भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार को होम आइसोलेट करने के साथ सोसाइटी में कोरोना जांच शिविर लगाया है।

छात्रा नोएडा के एक स्कूल में पढ़ती है
क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसाइटी में रहने वाली छात्रा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, छात्रा को चार दिनों से बुखार और खांसी की शिकायत थी। छात्रा नोएडा के एक स्कूल में पढ़ती है और उसके पिता हाल ही में गुजरात यात्रा से लौटकर आए हैं। छात्रा में संक्रमण की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लेकर जांच को भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। 

जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल
अब विभाग की ओर से सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही सोसाइटी में कोरोना जांच शिविर लगाकर आस-पास रहने वालों के भी सैंपल लिए गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि छात्रा के अलावा परिवार में किसी को भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। छात्रा के पिता एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं।

एक नजर जिले के हालातों पर
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद को कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरे और तीसरे नंबर पर है। गौतमबुद्ध नगर में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 और गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 है। वहीं 29 एक्टिव मरीजों के साथ लखनऊ पहले नंबर पर है। गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले दर्ज किए गए और गाजियाबाद में 3 नए मामले सामने आए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.