Ghaziabad News : शहर में क्रॉसिंग रिपब्लिक और नेहरू नगर के बाद कोरोना संक्रमण के लिहाज से इंदिरापुरम संवेदनशील होता जा रहा है। इंदिरापुरम की 10 से ज्यादा सोसाइटियों में दिसंबर महीने के दौरान ही 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और अभी भी 12 एक्टिव केस हैं। केस बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग इंदिरापुरम में फोकस टेस्टिंग बढ़ा रहा है।
दिल्ली और नोएडा से सटा होने के चलते इंदिरापुरम कोरोना संक्रमण से लिहाज से पहले से ही संवेदनशील रहा है। पहली लहर में सबसे ज्यादा मामले इंदिरापुरम में ही सामने आए थे। इंदिरापुरम की सोसाइटियों में रहने वाले अधिकांश लोग नोएडा और दिल्ली में नौकरी या कारोबार करते हैं। फिलहाल इंदिरापुरम की कई सोसाइटियों में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शक्ति खंड, न्याय खंड, अहिंसा खंड में लगातार मामले मिल रहे हैं। जिसके चलते अब विभाग इंदिरापुरम की विभिन्न सोसाइटियों में कैंप लगाकर टेस्टिंग कर रहा है। इससे पहले क्रॉसिंग और नेहरू नगर कोरोना के लिहाज से संवेदनशील हो चुके हैं। दोनों कॉलोनियों में अभी भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि इनमें संपर्क वाले मामलों की संख्या ज्यादा है।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार फिलहाल जिले में 66 एक्टिव केस हैं, जिनमें से क्रॉसिंग में 8, नेहरूनगर में 7 और इंदिरापुरम में 12 एक्टिव केस हैं। इनके अलावा वैशाली, विजय नगर और राजनगर एक्सटेंशन में भी एक्टिव केस की संख्या और उससे ज्यादा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि जिन इलाकों में केस मिल रहे हैं, वहां कैंप लगाकर लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। क्रॉसिंग, नेहरू नगर और इंदिरापुरम में लगातार टेस्टिंग की जा रही है।