जानिए गाजियाबाद की गैंगस्टर ग्राम प्रधान पूनम रानी के कारनामे, कामिल खां के साथ हुई गिरफ्तार

सनसनीखेज खबर : जानिए गाजियाबाद की गैंगस्टर ग्राम प्रधान पूनम रानी के कारनामे, कामिल खां के साथ हुई गिरफ्तार

जानिए गाजियाबाद की गैंगस्टर ग्राम प्रधान पूनम रानी के कारनामे, कामिल खां के साथ हुई गिरफ्तार

Tricity Today | भोजपुर थाना पुलिस की हिरासत में नहाली गांव की प्रधान पूनम रानी और पति कामिल खां।

Ghaziabad News : गाजियाबाद के नहाली गांव की प्रधान पूनम रानी के खूब चर्चे हो रहे हैं। 32 वर्षीय पूनम रानी ने गैर धर्म के कामिल खां से शादी कर पहले ही सनसनी फैला दी थी, रही बची कसर दोनों के कारनामों ने पूरी कर दी। गैंगस्टर जोड़ी और इनके गैंग की नजर खाली पड़े प्लॉटों पर रहती है। पुलिस का कहना है कि प्लॉट पर कब्जा कर उसके कागज तैयार कराने और फिर मोटे पैसों में भुनाने के मामले में य‌ह गैंग एक्सपर्ट है।

हर अपराध में पूरा साथ देती है पूनम रानी
पूनम रानी अपने पति कामिल खां के हर अपराध में पूरा साथ देती है। दबंगी ऐसी कि बड़े- बड़ों की हवा खराब कर दे, लेकिन कोई कितना भी बड़ा अपराधी हो, एक दिन पुलिस की गिरफ्त में जरूर आता है। तो नहाली गांव की प्रधान पूनम रानी और पति कामिल खां का भी वही हश्र हुआ। पुलिस ने दंपति के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की और गिरफ्तार कर लिया।

कामिल के खिलाफ हैं 12 मुकदमें
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि भोजपुर थाना पुलिस ने गांव नहाली की ग्राम प्रधान पूनम रानी और उसके शातिर पति कामिल खां पुत्र उम्मेद पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों को को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी के मुताबिक कामिल खां एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न आरोपों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कामिल की पत्नी व मौजूदा ग्राम प्रधान पूनम रानी भी अपराध करने में पति का पूरा साथ देती है।

प्लॉटों पर कब्जा कर ऐंठते हैं रकम
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय के मुताबिक पति- पत्नी मिलकर खाली पड़े प्लॉटों पर कब्जा कर लेते हैं और फिर या तो उन्हें छोड़ने की एबज में मोटी रकम वसूल लेते हैं या फिर गैर कानूनी तरीके से कागज तैयार कराकर बेच देते हैं। इस काम को अंजाम देने के ल‌िए पति- पत्नी ने पूरा गैंग बनाया हुआ है। पति- पत्नी अपने अन्य साथियों के साथ कूटरचित कागजों के आधार पर कब्जा कर प्लॉट बेचने के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। 40 वर्षीय कामिल के खिलाफ 12 और 32 वर्षीय पूनम रानी के खिलाफ भोजपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.