27 के बाद हल्के वाहनों पर डायवर्जन की मार, जरूरी काम निपटाकर हो जाएं तैयार  

गाजियाबाद वालों के लिए काम की खबर : 27 के बाद हल्के वाहनों पर डायवर्जन की मार, जरूरी काम निपटाकर हो जाएं तैयार  

27 के बाद हल्के वाहनों पर डायवर्जन की मार, जरूरी काम निपटाकर हो जाएं तैयार  

Tricity Today | symbolic image

Ghaziabad News : कांवड़ यात्रा के चलते ट्रैफिक डायवर्जन बढ़ने वाला है। 22 तारीख से शुरू हुए डायवर्जन प्लान से केवल भारी वाहन ही प्रभावित हुए थे। अब गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 27 तारीख से हल्के वाहनों के लिए भी डायवर्जन लागू करने का ऐलान कर दिया है। हल्के वाहनों में निजी और व्यवसायिक तीन पहिया वाहन भी शामिल रहेंगे। 26 - 27 तारीख को आधी रात से लागू कर ट्रैफिक डायवर्जन 5 अगस्त को शाम 8 बजे तक लागू रहेगा। 

सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की रीढ़ टैंपो - ऑटो भी प्रतिबंधित
गाजियाबाद की लोकल सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की रीढ़ टैंपो और ऑटो भी प्रतिबंधित रूट पर नहीं चल सकेंगे। इसलिए कहीं जाना है तो शुक्रवार शाम तक अपना काम निपटा लें। उसके बाद शहर के अंदर और एनएच-9 पर मूवमेंट करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। केवल आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन पास प्राप्त कर आवागमन कर सकेंगे। हालांकि कांवडियों की संख्या को देखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस इस डायवर्जन प्लान में कभी भी कुछ संसोधन या परिवर्तन कर सकती है। 

यह है 27 तारीख से लागू होने वाला डायवर्जन प्लान
- गंगनहर पटरी काॅवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग पर सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
- मोहननगर, मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन, हापुड़ चुंगी की ओर से मेरठ रोड पर केवल मेरठ जाने वाली लेन में 29 तारीख तक आवागमन कर सकेंगे। 
- 29 जुलाई से मेरठ रोड पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- 29 जुलाई के बाद पलवल/कुंडली से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर जाने वाले वाहन दुहाई कट का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। इन वाहनों का डासना कट से उतरकर एनएच-9 से गंतव्य की ओर जाना होगा।  
- मेरठ तिराहा से मोहननगर/सीमापुरी बाॅर्डर की ओर जाने वाले मार्ग पर 29 जुलाई के बाद वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- चौधरी मोड़, नया बस अडडा, गऊशाला फाटक, हापडु तिराहा, कैला भटटा की ओर से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर सभी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 
- पटेलनगर फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 
-  संजय गीता चौक, घूकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी और संजयनगर फ्लाईओवर से मेरठ रोड कीओर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- मेरठ तिराहा से संतोष  मैडिकल और जल निगम टी-प्वाइन्ट के मध्य वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
- दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाले वाहन एनएच-9 का प्रयोग कर हापुड़ होते हुए मेरठ आ जा सकेंगे।
- दिल्ली मेरठ-एक्सपेस्र -वे पर वाहनों का प्रवेश 29 जुलाई से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 
- रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमतेराम रोड, घंटाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों का आवागमन दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 
- मेरठ तिराहा से हिंडन नदी, कनावनी एवं इंदिरापुरम की तरफ वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। 
- पुराना बस अड्डा से इंदिरापुरम की ओर से आने वाले वाहनों को चौधरी मोड़ के रास्ते धोबीघाट आरओबी से एनएच-9 की ओर भेजा जाएगा।
- जीटी रोड पर सीमापुरी बार्डर से लाल कुंआ तक सभी प्रकार के ऑटो प्रतिबंधित रहेंगे।
- मेरठ रोड पर भी किसी प्रकार के ऑटो नहीं चल सकेंगे। 
- मोहननगर से वसुंधरा फ्लाईओवर के बीच भी ऑटो प्रतिबंधित रहेंगे।

कोई समस्या होने पर करें संपर्क
सिटी कंट्रोल रूम- सीयूजी - 9643208942, लैंड लाइन - 0120-29891002 
रूरल कंट्रोल रूम - सीयूजी - 8929436700, लैंड लाइन - 0120-27649993 
ट्रांसहिंडन कंट्रोल रूम - सीयूजी - 9643204440, लैंड लाइन - 0120-29901004 
ट्रैफिक कंट्रोल रूम - सीयूजी - 9643322904, लैंड लाइन - 0120-29861001 
ट्रैफिक इंस्पेक्टर - डीएमई /सिटी -70078470972 
ट्रैफिक इंस्पेक्टर - मेरठ रोड/सिटी - 87076767703 
ट्रैफिक इंस्पेक्टर - मुरादनगर/मोदीनगर - 73980008084 
ट्रैफिक इंस्पेक्टर - यूपी गेट/ इंदिरापुरम - 81306749125 
ट्रैफिक इंस्पेक्टर- मोहननगर/तुलसी निकेतन/सीमापुरी - 92190051516 
टीएसआई - लोनी/टीला मोड़ - 9412743743

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.