दिल्ली- एनसीआर में गाजियाबाद रहा सबसे प्रदूषित, लोनी में 400 तक पहुंचा AQI

सांसों पर हमला : दिल्ली- एनसीआर में गाजियाबाद रहा सबसे प्रदूषित, लोनी में 400 तक पहुंचा AQI

दिल्ली- एनसीआर में गाजियाबाद रहा सबसे प्रदूषित, लोनी में 400 तक पहुंचा AQI

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : दिल्ली - एनसीआर में सांसों से संकट उत्पन्न हो गया है। शनिवार को गोवर्धन के दिन दिल्ली- एनसीआर में सबसे बुरा हाल गाजियाबाद का रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की 24 घंटे की रिपोर्ट बताती है प्रदूषण के मामले में गाजियाबाद दिल्ली से भी आगे रहा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 तक पहुंच गया। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद का संजयनगर इलाका सबसे प्रदूषित रहा।

गाजियाबाद का एक्यूआई दिल्ली से भी आगे
सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दिल्ली एनसीआर में फरीदाबाद की हवा की सबसे बेहतर रही और गाजियाबाद की स्थिति दिल्ली- एनसीआर में सबसे बदतर दर्ज हुई। यहां एक्यूआई मात्र 166 दर्ज किया गया। गुरूग्राम में 209, ग्रेटर नोएडा में 250 और नोएडा में एक्यूआई 259 दर्ज किया गया। दिल्ली में शनिवार को एक्यूआई 316 और गाजियाबाद में सबसे अधिक 330 दर्ज किया गया।

गाजियाबाद में लोनी का हाल सबसे बुरा
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को गाजियाबाद के लोनी इलाके की हवा सबसे प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 394 दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर संजयनगर में एक्यूआई 346 दर्ज किया गया। इंदिरापुरम का एक्यूआई 321 और वसुंधरा का 300 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा के सेक्टर-62 में स्थिति इंदिरापुरम से भी थोड़ी खराब रही, यहां एक्यूआई 322 दर्ज किया गया।

जानिए वायु गुणवत्ता के क्या हैं मानक
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ माना जाता है, जबकि 401 से 450 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.