एसीपी ने कहा- शिक्षकों पर अगली पीढ़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी

सिल्वर लाइन स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव : एसीपी ने कहा- शिक्षकों पर अगली पीढ़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी

एसीपी ने कहा- शिक्षकों पर अगली पीढ़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी

Tricity Today | सिल्वर लाइन स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव

Ghaziabad News : आजादी के अमृतकाल के अवसर पर सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा कि हमें बच्चों को बाल्यकाल से ही स्वतंत्रता व राष्ट्रभक्ति के मायने सिखाने होंगे। उन्होंने कहा कि देश के शिक्षकों पर भावी पीढ़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी है, जो न सिर्फ नए भारत का नेतृत्व करेगी, बल्कि स्वतंत्रता की शताब्दी का गवाह भी बनेगी। 
विकास का वही राह अच्छा, जो मानवता का विनाश न करे
स्कूल की निदेशिक डॉ. माला कपूर ने कहा कि हमें शहीदों के सपनों को साकार करते हुए इस देश को नफरत, वैमनस्य व जात-पात के भेदभाव से मुक्त कर भाईचारे व सौहार्द का पर्याय बनाना है। कई देशों के सैनिक सीमाओं पर आज एक दूसरे के सामने संगीनें ताने खड़े हैं और उनके चंद्रयान नई दुनिया की खोज में जुटे हैं। डॉ. कपूर ने कहा कि हमें विकास की उस राह पर चलना होगा, जो मानवता और पर्यावरण का विनाश न करे। 

अभिभावकों ने भी साझा किए अनुभव
नेहरू नगर में आजादी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति गीत से हुआ। इस मोहक प्रस्तुति का विषय था 'नए भारत का चेहरा।' विभिन्न परिधानों में देशभक्ति गीतों व अपनी नाट्य प्रस्तुति से बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। जल प्रदूषण पर आधारित 'जल की पेशी' नाटिका खूब सराही गई। बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों में से कइयों ने अपने विचार व अनुभव साझा किए। 

कार्यक्रम में ये भी रहीं मौजूद
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य कविता सरना, रेणु चोपड़ा, प्रधानाचार्य उमा नवानी और सोनिया सेहरा समेत बड़ी संख्या में पूर्व व वर्तमान अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.