ऋषभ क्लाउड-9 में भी जहरीला पानी पी रहे लोग, 12 सेंपल फेल

गाजियाबाद में बड़ी सोसायटीज का बुरा हाल : ऋषभ क्लाउड-9 में भी जहरीला पानी पी रहे लोग, 12 सेंपल फेल

ऋषभ क्लाउड-9 में भी जहरीला पानी पी रहे लोग, 12 सेंपल फेल

Tricity Today | Rishabh Cloud-9, Vaishali

Ghaziabad News : गाजियाबाद में बड़े बिल्डर्स की सोसायटीज का बुरा हाल है। स्थिति यह है कि अधिकतर सोसायटीज में लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लड़ना पड़ता है। पानी के नाम पर जहर परोसा जा रहा है, बुकिंग के समय किए गए बिल्डर के वादों पर जाएं तो मोटी रकम खर्च करने के बाद भी सारे धड़ाम मिलते हैं।

केडब्ल्यू सृष्टि की तरह ऋषभ क्लाउड - 9 का भी बुरा हाल
राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी से स्वास्थ्य विभाग सेंपल ले लेकर थक गया पर कोई सुधार नहीं हो पाया, अब ताजा मामला वैशाली की ऋषभ क्लाउड- 9 सोसायटी में दूषित पेयजल आपूर्ति का खुलासा हुआ है। इस सोसायटी से स्वास्थ्य विभाग ने पानी के 12 सैंपल लिए थे, सब फेल हो गए। विभाग ने ‌फिर से 18 सेंपल लिए हैं, इनकी रिपोर्ट रविवार शाम तक आने की उम्मीद है।

12 सैंपल पहले ही हो चुके हैं फेल
जिला सर्विलांस अधिकारी और पब्लिक हेल्थ के नोडल अधिकारी डा. राकेश गुप्ता ने बताया कि शहर की बड़ी सोसायटीज से अक्सर दूषित पानी की सप्लाई होने की शिकायतें मिलती हैं। इसी क्रम में वैशाली सेक्टर-1 स्थित ऋषभ क्लाउड-9 सोसायटी के मेन टैंक व ओवर हैड टैंक से पानी के 12 सैंपल लिए गए थे, क्वालिटी के मामले में सभी फेल पाए गए। उसके बाद अब आईडीएसपी यूनिट ने अन्य टावरों से पानी के 18 सैंपल लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट आने में 24 घंटे का समय लगेगा।

आयोडीन के डोजियर लगे नहीं मिले
डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ऋषभ क्लाउड-9 से लिए गए 12 सैंपल फेल होने के बाद सोसायटी प्रबंधन को दिशा- निर्देश दिए थे। वाटर सप्लाई सिस्टम में आयो‌डीन डोजियर नहीं लगे मिले। अभी भी सोसायटी में शुद्ध पानी को लेकर मैनेजमेंट द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसी कड़ी में शनिवार को भी आईडीएसपी यूनिट की टीम ने शनिवार को सोसायटी का निरीक्षण किया और टावरों के अलग-अलग फ्लैटों व वाटर टैंक से पानी के 18 सैंपल और कलेक्ट किए गए हैं।

केडब्ल्यू सृष्टि में 52 सैंपल फेल हुए थे
पिछले माह स्वास्थ्य विभाग ने राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में पानी की जांच की थी। कई बार में विभाग ने सोसायटी से कुल 52 सेंपल लेकर जांच कराई गई थी, लेकिन सभी फेल पाए गए। सोसायटी प्रबंधन को दिए गए दिशा-निर्देशों का भी कोई फर्क नहीं पड़ा। डीएसओ ने बताया कि मामले की रिपोर्ट जीडीए को भी भेजी गई थी, पर हुआ कुछ नहीं। स्वास्थ्य विभाग अब स्वास्थ्य विभाग से बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.