बच्चों को भी लगती है ठंड, आदेश पलटते हुए दो दिन का अवकाश घोषित

Ghaziabad News : बच्चों को भी लगती है ठंड, आदेश पलटते हुए दो दिन का अवकाश घोषित

बच्चों को भी लगती है ठंड, आदेश पलटते हुए दो दिन का अवकाश घोषित

Google Image | symbolic Image

Ghaziabad News : दिल्ली एनसीआर सहित गाजियाबाद में भी शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने स्कूलों में 29 और 30 दिसंबर को दो दिवसीय अवकाश की घोषणा की है। इससे पहले नोएडा सहित एनसीआर के अन्य शहरों में शीतलहर के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था।

यह है पूरा मामला
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने आदेश जारी करते हुए बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी को देखते हुए जनपद में संचालित परिषदीय, सहायता प्राप्त, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहते हुए यू-डायस फीडिंग और विभाग के अन्य कार्य पूर्ण करेंगे। इससे पहले गाजियाबाद के जिलाधिकारी की तरफ से स्कूलों के समय में फेरबदल किया गया था। 28 दिसंबर से सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक किया गया था, लेकिन इस आदेश के एक दिन बाद स्कूलों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे और धुंध के कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। दृश्यता सीमा 50 से 200 मीटर से भी कम होने का अनुमान है। इस समय घने कोहरे के कारण सड़कों पर सजग रहने की चेतावनी दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.