गाजियाबाद से मुरादाबाद उड़ने के लिए रहें तैयार, कुछ ही मिनटों की दूरी पर होगी पीतलनगरी, ...जानिए और कहां मिलेगा सफर का मौका

अच्छी खबर :  गाजियाबाद से मुरादाबाद उड़ने के लिए रहें तैयार, कुछ ही मिनटों की दूरी पर होगी पीतलनगरी, ...जानिए और कहां मिलेगा सफर का मौका

 गाजियाबाद से मुरादाबाद उड़ने के लिए रहें तैयार, कुछ ही मिनटों की दूरी पर होगी पीतलनगरी, ...जानिए और कहां मिलेगा सफर का मौका

Tricity Today | Hindon Airport


Ghaziabad News : गाजियाबाद से पीतलनगरी जाना अब कुछ मिनटों का काम रह जाएगा। ‌हो सकता है, आपको अपने घर से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने में ज्यदा समय लगे और हिंडन एयरपोर्ट से पीतलनगरी पहुंचने में उससे कम। जी हां, ‌हम मुरादाबाद की बात कर रहें हैं। हिंडन एयरपोर्ट से मुरादाबाद उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है, बस अच्छा सा मुहूर्त निकलते ही गाजियाबाद और मुरादाबाद के बीच तीन से चार घंटों की दूरी सिमटकर ‌सिमटकर मिनटों में रह जाएगी।

मुरादाबाद के बाद अयोध्या की बारी
हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी ने मुरादाबाद के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली। प्राधिकरण से एयरलाइंस को सैद्धातिक मंजरी मिल चुकी है बस अब उड़ान शुरू करने के लिए तारीख तय होना बाकी है। हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने उम्मीद जाहिर की यह तारीख सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है। मुरादाबाद के बाद फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी रामनगरी अयोध्या के लिए उड़ान शुरू करेगी और साथ ही लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की भी तैयारी है। इनमेंं अयोध्या, चित्रकूट, श्रावस्ती और आजमगढ़ के अलावा पिथौरागढ़ जैसे शहर भी शा‌मिल होंगे।

इन शहरों के लिए नियमित फ्लाइट हैं
उमेश यादव ने बताया फिलहाल हिंडन एयरपोर्ट से पंजाब में भटिंडा, लुधियाना और आदमपुर के लिए नियमित उड़ान परिचालित की जा रही हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में नांदेड़, राजस्थान में किशनगढ़ के लिए भी हिंडन एयरपोर्ट नियमित फ्लाइट उपलब्ध हैं। हैदराबाद, गोवा, बेंगलुरू, चेन्नई और कोलकाला के लिए भी उड़ान शुरू करने की भी योजना है। अयोध्या के ल‌िए उड़ान सेवा शुरू करने की डिमांड सबसे ज्यादा है और सरकार भी इस पर जोर दे रही है, ऐसे में बहुत जल्द ही रामनगरी के फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है। उमेश यादव का कहना है कि हम अधिक से अधिक शहरों को हिंडन एयरपोर्ट से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.