गाजियाबाद में बेअसर रहा भारत बंद, एसएसपी मुनिराज बोले- जनता ने दिया साथ तो हम हुए कामयाब

अग्निपथ योजना : गाजियाबाद में बेअसर रहा भारत बंद, एसएसपी मुनिराज बोले- जनता ने दिया साथ तो हम हुए कामयाब

गाजियाबाद में बेअसर रहा भारत बंद, एसएसपी मुनिराज बोले- जनता ने दिया साथ तो हम हुए कामयाब

Tricity Today | एसएसपी मुनिराज

Ghaziabad/Gautam Buddha Nagar : अग्निपथ योजना के विरोध में हुए भारत बंद के आह्वान का गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में बेअसर दिखा। सभी बाजार, दुकान और प्रतिष्ठान रोजाना की भांति खुले रहे। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल क्षेत्र में तैनात रहा। दरअसल, अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कुछ हिस्सों में आगजनी की घटनाएं हुई। 20 जून को भारत बंद का भी आह्वान किया गया। कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर थी। 

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात 
एसपी देहात डॉ.इरज राजा और एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा भी शहर में पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्थाओं का उन्होंने जायजा लिया। ड्यूटी प्वाइंट भी चेक किए। गांधी मैदान में जाकर युवाओं से बात भी की। उधर, शहर के सभी बाजार रोजाना की तरह खुले। अच्छी-खासी भीड़ भाड़ बाजारों में दिखी। वहीं, पुलिस का विशेष ध्यान रेलवे स्टेशन पर रहा। रेलवे पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिसकर्मी भी वहां तैनात किए गए। 

अफसर बोले- हिंसा किसी समस्या का हल नहीं
भोजपुर थाना क्षेत्र एएसपी मानुष पारिक ने बताया कि गांव प्रथम गढ़ के पास कुछ युवाओं द्वारा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर इकट्ठा होने की सूचना मिली थी। तुरंत टीम के साथ वहां पहुंचे तो युवा भाग गए। उनकी पहचान कराने के प्रयास चल रहे हैं। उधर, एएसपी ने गांव में जाकर युवाओं से संवाद किया। भटजन-पतौला, चुडियाला और सैदपुर आदि गांवों में गए। वहां पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित कर उन्होंने युवाओं से कहा कि संवैधानिक तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाए। हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है।

एसएसपी मुनिराज जी ने जनता का धन्यवाद दिया
गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जनता ने गाजियाबाद पुलिस का साथ दिया तो हम कामयाब रहे। आवाहन के दौरान लोगों ने भी पुलिस का पूरा समर्थन दिया है। जहां पर भी भीड़ इकट्ठा हो जाती थी, तत्काल इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को जनता द्वारा मिल रही थी। जैसे ही पुलिस बल मौके पर पहुंचे, तभी हंगामा करने वाले लोग मौके से भाग गए। ऐसा काफी स्थानों पर हुआ है। भारत बंद के दौरान गाजियाबाद में एक स्थान पर कोई भी विवादित घटना नहीं हुई है। इसके लिए उन्होंने गाजियाबाद की जनता का आभार व्यक्त किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.