Tricity Today | हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक
Ghaziabad News : हिंडन एयरबेस की बाउंड्री वॉल के पास सोमवार को सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। यहां 4 फीट गहरी सुरंग खुदी मिली। सुरंग खोदे जाने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
सोमवार को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की गई। एयरबेस की बाउंड्री वॉल के पास लगभग 4 फीट गहरी सुरंग खुदी मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीला मोड़ थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एयरबेस की बाउंड्री वॉल से लगी इरशाद कालोनी के पास सुरंग खोदी गई है। फिलहाल सुरंग को मिट्टी से भर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरबेस सुरक्षा अधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी दी गई है।