गाजियाबाद में मंथन, नौ राज्यों के पहुंचे सांसद

लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति में जुटी भाजपा : गाजियाबाद में मंथन, नौ राज्यों के पहुंचे सांसद

गाजियाबाद में मंथन, नौ राज्यों के पहुंचे सांसद

Google Image | Symbloic Image

Ghaziabad News : भारतीय जनता पार्टी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव को जीतने की रणनीति बनाने में जुट गई है। गाजियाबाद में देश के नौ राज्यों के लोकसभा विस्तारकों को भाजपा के बड़े नेता प्रशिक्षण देंगे। यहां से प्रशिक्षण लेकर जाने वाले लोकसभा विस्तारक अपने-अपने क्षेत्र में जाकर संगठन की योजनाओं को अमली जामा पहनाने का काम करेंगे। भाजपा का यह प्रशिक्षण शिविर गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहा है।

भाजपा की लोकसभा के लिए रणनीति
इस समय देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है। जहां बीजेपी विरोधी दल पूरी तरह से विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। वहीं बीजेपी लोकसभा की हारी हुई सीटों को जीतने की रणनीति बनाने में जुट गई है। यहां पर देश के नौ राज्यों जिनमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के करीब 120 से ज्यादा लोकसभा विस्तारक भाग ले रहे हैं। इन विस्तारक को प्रशिक्षण देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, यूपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेता भाग लेंगे।

प्रशिक्षण शिविर
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रशिक्षण शिविर में 9 राज्यों के करीब 120 लोकसभा विस्तारक भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। वहां के विस्तारक इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं होंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.