Tricity Today | गाजियाबाद से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली
Ghaziabad News : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गाजियाबाद पहुंचे। ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का शुभारंभ करने के लिए शनिवार को कुपवाड़ा में शहीद हुए मेजर मोहित शर्मा के आवास पर मिट्टी लेने पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सांसद वीके सिंह भी मौजूद थे। आज सुबह लगभग 9:30 बजे जेपी नड्डा का कार्यक्रम तय था। राजेंद्र नगर स्थित मेजर मोहित शर्मा के निवास पर पहुंचे जेपी नड्डा ने कलश में उनके घर की मिट्टी ली। इस दौरान मेजर मोहित शर्मा के पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा और माता सुशीला शर्मा ने अपने घर की मिट्टी को कलश में डाली। इस दौरान उनके आवास पर एक पौधारोपण भी किया गया।
प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी अभियान की घोषणा
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मेरा देश-मेरी माटी’ अभियान की घोषणा की गई थी। 30 जुलाई को हुई इस अभियान की घोषणा के बाद आज इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सबसे पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के घर से अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान को आरंभ करने के पीछे उन शहीदों को देश की तरफ से श्रद्धांजली देना है। जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर भारत माता की रक्षा की है। ऐसे शहीदों के घर जाकर उनके घर की मिट्टी से दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ही अमृत वाटिका बनाई जाएगी। इस अमृत वाटिका में देश भर से शहीदों के घरों की मिट्टी को कलश में भरकर लाया जाएगा। इस दौरान 7500 कलश दिल्ली पहुंचेंगे।