किसानों को मोहरा बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही कांग्रेस : सुरेश खन्ना

राजनीति वार : किसानों को मोहरा बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही कांग्रेस : सुरेश खन्ना

किसानों को मोहरा बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही कांग्रेस : सुरेश खन्ना

Tricity Today | सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना ने आज 51 महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की है। कार्यक्रम में 35 दिव्यांगजनों को ट्राई-साइकिल और एक दिव्यांगजन को व्हीलचेयर भी दी गई। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में 51 महिलाओं को स्व-रोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिविल डिफेंस एवं इनरव्हील की मदद से सिलाई मशीनें बांटी गईं, जिनमें 36 दिव्यांग महिलाएं भी शामिल हैं। 

इसके अलावा दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण योजना के तहत 35 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवं 1 दिव्यांगजन को व्हीलचेयर प्रदान की गई। वित्त और संसदीय कार्य और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन पर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षी दल किसानों को मोहरा बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का कार्य कर रहे हैं। जिस कानून को दोनों सदनों में लंबी बहस के बाद पारित किया गया, उस समय किसी ने कोई विरोध नहीं किया लेकिन बाद में किसानों की आड़ लेकर उन्हें बरगला कर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर दिया गया जिससे सरकार को कमज़ोर कर सकें। 

सुरेश खन्ना ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद चुनाव के दौरान उसके घोषणापत्र में कृषि कानून को लेकर घोषणा रखी गई थी, आज वही कांग्रेस अपनी राजनीतिक जमीन को फिर से पाने के लिए किसानों की आड़ ले रही है। आंदोलन करने वाले किसान सिर्फ वही हैं जिन्हें कानून बनने से सबसे अधिक तकलीफ होगी, उनके बिचौलियों का काम खत्म होगा। यह विपक्षी दल किसानों के हितैषी नहीं हैं। इस अवसर पर मंत्री अतुल गर्ग, मेयर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा, अजीत पाल त्यागी, नंदकिशोर गुर्जर, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल व दीपिका अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने जिला मुख्यालय स्थित गांधी सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने जनपद में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देने पर बल दिया। बैठक में वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने राजस्व वसूली, विकास योजनाओं, कानून व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, यातायात आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि जनपद की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के मकसद से हरसंभव प्रयास किए जाएं। राजस्व वसूली में गंभीरता दिखाई जाए। औद्योगिक विकास को गतिशीलता देने को सभी प्रशासनिक अधिकारी विशेष प्रयास करें। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा न हों। ऐसे विवादित स्थल जहां कब्जा है एवं लीगल केस विचाराधीन हैं, उन्हें नोटिस देकर कब्जा प्राथमिकता पर हटवाया जाए। 

म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर ने अवगत कराया कि नगर निगम द्वारा 678 करोड़ की सरकारी भूमि को खाली कराया गया है। मंत्री खन्ना ने कहा कि जीडीए, नगर पालिका, नगर पंचायत, उप-जिलाधिकारी एवं वन विभाग की टीम बनाकर एवं सर्वेक्षण कराकर अतिक्रमण के खिलाफ कठोर एवं दंडात्मक कार्रवाई कराई जाए। अमृत योजना के तहत सभी नागरिकों को मानकों के अनुसार जलापूर्ति करने की दिशा में प्रयास किए जाएं। मंत्री ने स्व'छता पर विशेष जोर दिया ताकि गाजियाबाद पुन: स्व'छता रैंकिंग में नंबर-1 आकर कीर्तिमान स्थापित करे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक बड़े अस्पताल में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का काउंटर होना चाहिए। वित्त मंत्री ने जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात जाम से निपटने आदि के संबंध में भी कड़े निर्देश दिए। इस मौके पर मंत्री अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी व मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल आदि उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.