Tricity Today | प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसी
Ghaziabad News : कई दिनों से जिले में चरमराई बिजली व्यवस्था की कांग्रेसियों ने खबर ली। शनिवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ने आरडीसी स्थित चीफ इंजीनियर (पावर कार्पोरेशन कार्यालय घेर लिया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की प्रवक्ता और लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं डॉली शर्मा केवल पोस्टर पर नजर आईं। उनके पिता पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज जरूर समर्थकों के साथ मौजूद रहे। कांग्रेसियों का कहना था कि सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है जबकि असल में 24 - 24 घंटे तक बिजली के दर्शन नहीं हो रहे। ट्रांसफार्म समय से नहीं बदले जा रहे। आए दिन फाल्ट आने से आपूर्ति बाधित रहती है। उमस भरी गर्मी में लोगों को पूरी- पूरी रात पसीने से तर बतर होकर काटनी पड़ रही है।
भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया है विद्युत निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता। अनाप शनाप बिल भेजे जा रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं से बिल ठीक करने के नाम उगाही की जा सके। उपभोक्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही। यदि उपभोक्ताओं का शोषण नहीं रुका तो कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा। अधिकारियों की मिलीभगत से बिजली चोरी हैं और दोष मंढा जाता है उपभोक्ताओं पर।
'ओवरलोडिंग के लिए क्या कर रहे, बताएं अधिकारी'
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि मुरादनगर क्षेत्र में मात्र 12 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जबकि पर्याप्त संसाधन हैं। बिजली कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही से महानगर वासी ट्रिपिंग से परेशान है। अधिकारी ओवरलोडिंग की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन अधिकारी यह भी तो बताएं ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान करने के लिए वे क्या कर रहे हैं। लोकल फॉल्ट के चलते रात रात भर बिजली गुल रहती है। उपभोक्ताओं को इतनी महंगी बिजली लेकर भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कंट्रोल रूम का नंबर नहीं उठता
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली सप्लाई का दावा करती है, लखनऊ में बैठे बड़े अधिकारी और प्रदेश सरकार के मंत्री अपने सोशल मीडिया एकाउंट ही खोलकर देख लें तो उन्हें जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति का अंदाजा हो जाएगा। स्थिति यह है कि जब कटौती होने पर उपभोक्ता फोन करते हैं तो इंजीनियर और एसडीओ अपने मोबाइल भी उठाना बंद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मुरादनगर में बिजली के खंभे में करंट उतर आया और उसकी चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई।
एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम
कांग्रेस नेताओं ने एक सप्ताह में बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की है। चीफ इंजीनियर कार्यालय से उठकर कांग्रेस सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, पूर्व जिलाध्यक्ष (महिला कांग्रेस) माया देवी, पूर्व महानगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस पूजा मल्होत्रा, पूर्व पार्षद चेतन यादव, पूर्व पार्षद मनोज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक दानिश सैफी, कासिम प्रधान, एनएसयूआई अध्यक्ष सलमान मंसूरी, जिला कोर्डिनेटर युवा कांग्रेस हुमायूं बेग मिर्जा, रिजवान मलिक, सईद चौधरी, धौलाना विधानसभा अध्यक्ष सलमान, हाजी मोमिन और जिला उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस आशिफ सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।