दिल्ली एनसीआर में दिखी धनतेरस की रौनक, बाजारों का रुख कर रहे खरीददार

Ghaziabad News : दिल्ली एनसीआर में दिखी धनतेरस की रौनक, बाजारों का रुख कर रहे खरीददार

दिल्ली एनसीआर में दिखी धनतेरस की रौनक, बाजारों का रुख कर रहे खरीददार

Tricity Today | बाजारों का रुख कर रहे खरीददार

Ghaziabad News : धनतेरस के मौके पर शुक्रवार को बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। गाजियाबाद के बाजारों में धनतेरस की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग भारी संख्या में सुबह से ही खरीदारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि लोग अपने परिवार के साथ धनतेरस के मौके पर झाड़ू, बर्तन, सजावट के समान की खरीदारी कर रहे हैं। धनतेरस के दिन पूरी श्रद्धा के साथ लक्ष्मी जी की पूजा करेंगे। उसी को लेकर आज बाजारों में सामान खरीदने के लिए लोग आए हुए हैं।

बाजारों में उमड़ी भीड़
दीपावली पर लोगों में शापिंग को लेकर अलग ही क्रेज देखा जाता है। गाजियाबाद में कई बड़े बाजारों में लोग दीपावली की शॉपिंग के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान गृह सज्जा बंदरवाल, माला, कंदील, तोरण के अलावा घरेलू सामान और कपड़े खरीद रहे हैं। गाजियाबाद में खासतौर से महिलाओं में शॉपिंग के प्रति लगाव देखने को मिला। इस दौरान हाथ और मिट्टी के बने दीपक को लोग तरजीह देते नजर आए। बर्तन की दुकान पर पूजा के लिए कलश खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लोकल फॉर वोकल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का भी प्रभाव लोगों पर दिखाई दिया। लोग स्थानीय और हाथ से बनी हुई चीजों की भी खूब खरीदारी करते नजर आए। इस दौरान कई ग्राहकों से बात करने पर कुमकुम सिंह ने बताया कि उन्होंने माटी के दीपक, लड़ी, मिठाई और लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां ली हैं। इसी के साथ कुछ ने कपड़े की भी शॉपिंग की है। एक ग्राहक अनामिका ने बताया कि उन्होंने लक्ष्मी पूजा के लिए सामान खरीदा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.