Ghaziabad News : गाजियाबाद के चौधरी मोड़ स्थित फूलों की दर्जनभर दुकानों में फूलों के खूब ऑर्डर मिल रहे हैं। यहां एक कुंतल से अधिक फूल रोजाना बिक रहे हैं। दुकानदार ने बताया कि इस प्रकार फूलों की बिक्री दिवाली के अवसर पर भी नहीं होती है। गाजियाबाद के मंदिरों ने फूलों के बड़े ऑर्डर दिए हैं, जिनमें गेंदा और गुलाब की सर्वाधिक मांग की गई है। जिसे पूरा करने के लिए बाहर से फूल मंगाए जा रहे हैं।
यह है पूरा मामला
कोलकाता का गेंदा, पिलखुवा और मुकीमपुर के गुलाब के फूलों की मांग इन दिनों बढ़ गई है। दो दिन पहले जहां गुलाब की कीमत 200 से 300 रुपये प्रति किलो के बीच थी, वही आज यह बढ़कर 500 से 600 रुपये प्रति किलो के बीच हो गई है। 100 रुपए किलो बिकने वाला गेंदे का फूल अब 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। फूल विक्रेता विजय दुबे ने बताया कि फूलों की ऐसी बिक्री दिवाली पर भी नहीं होती है। जैसी इन दिनों हो रही है। फूलों की मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता से गेंदे का फूल मंगाया जा रहा है। वहीं, बेंगलुरु से गुलाब की कली मंगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के मुकीमपुर, बझेडा और पिलखुवा में सर्वाधिक फूलों की खेती की जाती है। यहां 20 से 25 किस्म के गुलाब और गेंदे की किस्म लगाई जाती है।
मंदिर और सोसायटी में बढ़ी मांग
गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित मंदिर, नेहरू नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर, एमएमएच कॉलेज के पास राधा कृष्ण मंदिर, अंबेडकर रोड स्थित श्याम मंदिर और सोसायटियों से भारी मात्रा में फूलों के आर्डर मिले हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शहर के मंदिरों और सोसाइटियों को फूलों से सजाया जा रहा है। जिसके लिए फूल विक्रेताओं के पास लाखों रुपए के ऑर्डर आ चुके हैं। जिन्हें पूरा करने के लिए फूल विक्रेताओं को बाहर से फूल मंगवाने पड़ रहे हैं।