Ghaziabad : गाजियाबाद में एक मुंह बोली बहन के पति ने 60 लाख रुपए उधार लेकर उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की लाश के टुकड़े करके गंगा नहर में फेंक दिए। इस साल ही मृतक ने पीएचडी की डिग्री हासिल की थी। फिलहाल पुलिस शव के टुकड़ों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें मृतक के दोस्तों ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसका दोस्त 2 महीनों से लापता है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
जानिए पूरा मामला
करीब 2 महीने तक कोई सुराग नहीं लगने पर अंकित के दोस्तों ने 12 दिसंबर को थाना मोदीनगर पर पहुंचकर उसके गुमशुदा होने की FIR कराई। पुलिस ने जांच की पता चला कि गांव की मुंह बोली बहन के पति ने छात्र से बिजनेस करने के लिए 60 लाख रुपए उधार लिए। पैसा न देना पड़े, इसलिए उसको मार डाला। इतना ही नहीं, आरोपी ने डॉक्टर अंकित की हत्या के बाद उसके खाते से 40 लाख रुपए भी ऑनलाइन निकाल लिए। अब अंकित के खाते में सिर्फ 9 लाख रुपए बचे हैं, जबकि प्रॉपर्टी बेचने के वक्त उसके खाते में करीब डेढ़ करोड़ रुपए थे। पुलिस को शक है कि सारा पैसा उमेश और उसके दोस्तों ने हड़प लिया है।
6 अक्टूबर को की हत्या
पुलिस ने आरोपी उमेश, उसकी पत्नी समेत 6 लोग हिरासत में लिया हैं। पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पता चला कि 6 अक्टूबर 2022 को ही उमेश ने अपने दोस्तों को बुलाकर घर के अंदर अंकित खोखर की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने पहले अंकित का गला घोंटकर मारा है, फिर टुकडे किए हैं। फिर लाश के चार टुकड़े किए और उन्हें मुरादनगर से निवाड़ी के बीच गंगनहर में फेंक दिया था।
अंकित लखनऊ से गाजियाबाद हुआ स्विफ्ट
बागपत जिले में गांव मुकुंदपुर निवासी अंकित खोखर लखनऊ के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर चुका है। जिसके बाद अंकित लखनऊ से मोदीनगर स्थित राधा एन्क्लेव कॉलोनी में अपने मकान में शिफ्ट हो गया। पास में ही अंकित की मुंह बोली बहन अपने पति के साथ रहती थी। दोनों का घर आना-जाना लगा रहता था। अंकित ने महिला को अपनी बहन का दर्जा दे रखा था। मृतक के मां-बाप की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बागपत जिले में पुश्तैनी प्रॉपर्टी करीब डेढ़ करोड़ रुपए में अंकित के द्वारा बेची गई थी, जिसका सारा पैसा अंकित के खाते में आया था। जिसके बाद अंकित से उमेश ने कर्जा लिया था।