कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- बांटने वालों को पहले भी गांधी ने रोका और अब भी एक गांधी ही रोक रहा है

गाजियाबाद में बोलीं  डॉली शर्मा : कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- बांटने वालों को पहले भी गांधी ने रोका और अब भी एक गांधी ही रोक रहा है

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- बांटने वालों को पहले भी गांधी ने रोका और अब भी एक गांधी ही रोक रहा है

Tricity Today | यूपी गेट- गाजीपुर बॉर्डर पर डॉली शर्मा

Ghaziabad News : भारतीय जनता पार्टी इस देश का भाईचारा खत्म करने पर और देश को बांटकर रा‌ज करने का प्रयास कर रही है, धर्म के नाम पर बांटने वाली शक्तियों को पहले भी गांधी ने रोका था और आज भी एक गांधी ही रोक रहा है। सरकार बार- बार हिंदू - मुस्लिम दंगे भड़काना चाहती है, वो हम होने नहीं देंगे। लेकिन सरकार यह जान ले कि किसी के जख्म पर मरहम लगाना यदि गलत है तो यह गलती हम बार- बार करेंगे। यह बातें गाजीपुर बार्डर पर राहुल गांधी को रोके जाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा ने कहीं।

देश को जहां राहुल गांधी की जरूरत होगी, वो जाएंगे
डॉली शर्मा ने कहा कि ये कितना भी रो‌क लें, लेकिन जहां भी इस देश को राहुल गांधी की जरूरत पड़ेगी, वो जाएंगे। जहां भी ये आपसी प्रेम और भाईचार खत्म करने की कोशिश करेंगे, व‌हां प्रेम, भाईचारा और मोहब्बत की दुकान खोलने राहुल गांधी जरूर पहुंचेंगे। राहुल गांधी ने तय किया है कि वे पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, जिनके घर में मौतें हुई हैं उनके साथ सहानुभति जाहिर करना यदि जुर्म है तो यह जुर्म हम करते रहेंगे।

वो संभल पहुंचेंगे और उन परिवारों से भी मिलेंगे
कांग्रेस नेता डॉली शर्मा ने कहा कि यह सरकार पहले भी कई बार हमारे नेता राहुल गांधी को ऐसी जगहों पर जाने से रोकने का प्रयास पहले भी कई बार कर चुकी है, लेकिन हमारे नेता ने यदि ठान लिया है तो वह गए हैं, और अब संभल भी जाकर ही रहेंगे। आज भी हमारे नेता ने यदि ठान लिया तो सरकार और प्रशासन एक तरफ और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व नेता एक तरफ, वो संभल पहुंचेंगे और उन परिवारों से भी मिलेंगे।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.