गाजियाबाद के पियक्कड़ होली पर गटक गए 18 करोड़ रुपए की शराब, नोएडा वाले फिसड्डी!

Special Report : गाजियाबाद के पियक्कड़ होली पर गटक गए 18 करोड़ रुपए की शराब, नोएडा वाले फिसड्डी!

गाजियाबाद के पियक्कड़ होली पर गटक गए 18 करोड़ रुपए की शराब, नोएडा वाले फिसड्डी!

Google Image | Symbolic Image

Ghaziabad News : होली पर गाजियाबाद के पियक्कड़ 17.92 करोड़ रुपए की शराब पी गए। रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद में 7 करोड़ 81 लाख 33 हजार रुपए की बीयर बिकी और 13 करोड़ 76 लाख 15 हजार रुपए की देसी शराब बिकी है। इसकी जानकारी गाजियाबाद आबकारी विभाग ने दी है। 

आबकारी विभाग ने जारी की रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक यह रिपोर्ट 1 मार्च से लेकर 7 मार्च तक की है। आबकारी विभाग का कहना है कि होली के मौके पर 17.92 करोड़ रुपए की शराब गाजियाबाद में बिकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली और नोएडा के लोगों ने गाजियाबाद वालों से कम शराब पी है। दिल्ली की रिपोर्ट जारी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कुल 5 करोड़ रुपए की शराब होली पर पी गई है।

जिले में दंगे जैसी घटना नहीं
इस बार गाजियाबाद में शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाया गया। गाजियाबाद में होली पर कहीं पर भी दंगे जैसी घटना नहीं हुई। गाजियाबाद पुलिस के जवान होली के दिन भी सड़कों पर तैनात रहे। शराब पीकर कहीं पर भी हुड़दंग ऐसी घटना सामने नहीं आई है। इसको लेकर 7 दिन पहले ही गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने रूपरेखा तैयार की थी, जो पूरी तरीके से सफल हुई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.