Tricity Today | सांसद ने गोद भराई के बाद महिलाओं को दी घर की चाबी
Ghaziabad News : भारत विकसित संकल्प यात्रा के आयोजन के दौरान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और घर की चाबी दी। कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। अलग-अलग योजनाओं के स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया। साथ ही लाभार्थियों को योजना का लाभ भी दिया गया।
यह है पूरा मामला
भारत विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन गाजियाबाद के लोनी में किया गया। बुधवार को सांसद जनरल वीके सिंह ने मंच पर लाभार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ियों और मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। जिला योजना के तहत अलग-अलग योजनाओं के पात्र लोगों को लाभ दिया गया। इस दौरान स्टॉल लगाकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
यह है मोदी की गारंटी
गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार दिया गया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी की गई। नौनिहालों को संसद ने पुष्टाहार योजना का लाभ दिया। सांसद ने आवास योजना के तहत लाभार्थियों को घर की चाबी दी। उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे का वितरण किया गया। सांसद वीके सिंह ने बताया कि मोदी की गारंटी का ही परिणाम है कि सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।