शाहबेरी पुलिया के आगे शुरू होगा काम, जानिए कब तक बंद रहेगी सड़क 

गाजियाबाद से नोएडा में नहीं होगी वाहनों की एंट्री : शाहबेरी पुलिया के आगे शुरू होगा काम, जानिए कब तक बंद रहेगी सड़क 

शाहबेरी पुलिया के आगे शुरू होगा काम, जानिए कब तक बंद रहेगी सड़क 

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Ghaziabad News : गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज से क्राॉसिंग रिपब्लिक रोड पर शाहबेरी पुलिया के आगे रविवार की रात से सभी तरह के वाहन नहीं जा सकेंगे। यह मार्ग व्यावसायिक और निजी वाहनों से लिए रात साढ़े नौ से सुबह साढ़े छह बजे तक बंद रहेगा। वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोएडा प्राधिकरण शुरू कराएगा काम 
नोएडा विकास प्राधिकरण शाहबेरी-इटैडा रोड पर ड्रेनेज सिस्टम और सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू कराने जा रहा है। ऐसे में इस मार्ग पर यातायात संचालित नहीं हो सकेगा। इसे देखते हुए गाजियाबाद यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। एडीसीपी यातायात वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार रात से क्रॉसिंग रिपब्लिक रोड पर शाहबेरी पुलिया से आगे शाहबेरी-इटैडा रोड होते हुए नोएडा या ग्रेटर नोएडा की ओर व्यावसायिक और निजी वाहनों पर पाबंदी रहेगी। 

इस तरह होगी एंट्री 
नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से किए जा रहे कार्य की समाप्ति तक वाहन बहरामपुर, तिगड़ी होते हुए ताजे हाइवे और अन्य वैकल्पिक मार्गों से होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा जा सकेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.