Tricity Today | मधुबन बापूधाम थाने की हवालात में बैठा कोबरा
Ghaziabad News : कोबरा बृहस्पतिवार को मधुबन बापूधाम थाने के हवालात में पहुंच गया। थाने पहुंचे नागराज को देख सभी के होश फाख्ता हो गए। गनीमत यह रही कि हवालात में कोई मुल्जिम बंद नहीं था। हवालात में कोबरा को बैठे देख पुलिस के पसीने छूट गए। हवालात के एक कौने में चाय के डिस्पोजेबल कप पड़े हुए थे, कोबरा उन्हीं के पास फन उठाए बैठा था। पुलिस ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया। जब वन विभाग की टीम अति विषैले सांप कोबरा को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई तब पुलिस की जान में जान आई।
उस वक्त खाली था हवालात
दरअसल हवालात खाली पड़ा था। बृहस्पतिवार की सुबह सफाईकर्मी सफाई करने हवालात में गया तो एक कोने में कोबरा बैठा हुआ देख मानों उसके पैरों में बेड़ियां पड़ गई हों। वह जैसे तैसे पीछे हटा। मुंह से अजीब सी आवाज निकली तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उधर दौड़ पड़े, लेकिन कोबरा होने की जानकारी ने मानों उनके पैरों में भी पावर ब्रेक ही लगा दिए हों। आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोबरा को हवालात से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।