राकेश टिकैत के लिए मटके में गांव का पानी लेकर पहुंचे गौतमबुद्ध नगर के किसान

Ghazipur Border : राकेश टिकैत के लिए मटके में गांव का पानी लेकर पहुंचे गौतमबुद्ध नगर के किसान

राकेश टिकैत के लिए मटके में गांव का पानी लेकर पहुंचे गौतमबुद्ध नगर के किसान

Tricity Today | राकेश टिकैत के लिए मटके में गांव का पानी लेकर पहुंचे गौतमबुद्ध नगर के किसान

ग्रेटर नोएडा के किसान शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत के लिए मटके में गांव का पानी लेकर गाजीपुर बोर्डर पहुंचे है। किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि संघ के सैकड़ों किसान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। 

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने कहा कि पिछले 2 महीने से चल रहे कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर जिस तरह से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने तानाशाही रवैया के तहत भारी पुलिस फोर्स भेज कर किसानों के साथ बदतमीजी की और जबरदस्ती धरने को उठाने का प्रयास किया। जिससे किसान नेता राकेश टिकैत भावुक हो गए और उन्होंने समस्त किसानों से एकजुट होने की अपील की। जैसे ही यह समाचार मीडिया के जरिए सभी क्षेत्रों में पहुंचा लोगों में आक्रोश पैदा हो गया और रात में ही गाजीपुर बॉर्डर के लिए निकल पड़े। 

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने बताया की रात की घटना से स्तब्ध हूं। राकेश टिकैत ने पानी पीकर किसानों का धन्यवाद किया और इस लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए सभी किसान साथियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी, देशराज नागर, प्रमोद शर्मा, वंदना चौधरी सहित  सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.