Tricity Today | गाजियाबाद में किसानों ने घेरा केंद्रीय मंत्री का घर
Ghaziabad News : सदरपुर के किसानों ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह के घर का घेराव किया। बता दें कि राजनगर आरडीसी स्थित सांसद के घर पहुंचकर किसानों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थीं। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जीडीए द्वारा मधुबन बापूधाम में जमीन अधिग्रहण में एक समान प्रतिकार करने की मांग को लेकर यह घेराव किया गया।
क्या है पूरा मामला
मुआवजे की 'एक समान प्रतिकर' को लेकर गाजियाबाद के सदरपुर ग्रामवासियों ने सांसद वीके सिंह के घर का घेराव करने पहुंच गए। बता दें कि सदरपुर के किसान 2016 से मांग कर रहे हैं कि उन्हें एक समान प्रतिकर यानि मुआवजा दिया जाए। मधुबन बापूधाम योजना में सदरपुर गांव के किसानों की जमीन का जीडीए ने अधिग्रहण किया था। वर्ष 2007 में अधिग्रहित की गई जमीन पर उस दौरान किसानों और जीडीए के बीच एक समझौता हुआ था। जिसके अंतर्गत एक समान प्रतिकर की बात कही गई थी। साल, 2007 से अब तक जीडीए अलग-अलग किसानों को भिन्न दरों में मुआवजा दे चुका है। जिससे किसानों में रोष है। किसान चाहते हैं कि जीडीए द्वारा अधिग्रहित की गई उच्चतम मूल्य की जमीन का एक समान रेट सभी को दिया जाए। इस बात की शिकायत कई बार स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह से की गई, लेकिन कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला। आखिर, सोमवार को सदरपुर के सैकड़ों किसानों ने जनरल वीके सिंह के घर का घेराव कर नारेबाजी की। अब सांसद ने तीन नवंबर को सदरपुर के किसानों का समाधान करने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।