Ghaziabad News : बांग्लादेश (Bangladesh) में हो रहे हिंसक प्रदर्शन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। वहां से आ रही तश्वीरें चिंताजनक है। कई मीडिया संस्थानों का कहना है कि वहां के लोग हिंदू परिवारों पर हमला कर उन्हें देश से निकाल रहे हैं। हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हर जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं। ऐसे वीडियो और जानकारी मिलने के बाद गाजियाबाद का हिंदू रक्षा दल एक दम हिंसक हो गया और आज उन्होंने वहां पर मौजूद कुछ झुग्गी झोपड़ियों को बांग्लादेशी बताकर तोड़ा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फेल गयी।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल ने कुछ झुग्गी झोपड़ी तोड़ दीं। सामान में आग लगा दी। यहां रहने वाले मुस्लिम परिवारों को बांग्लादेशी बताकर खदेड़ दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी सहित 15–20 समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि झुग्गी झोपड़ियों में कोई भी बांग्लादेशी नहीं था। ये परिवार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के हैं।
इस वजह से भड़की हिंसा
बांग्लादेश में स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों के लिए सरकारी नौकरियों में दिए गए आरक्षण के विरोध में एक जुलाई से प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। इससे पहले पांच जून को ढाका हाईकोर्ट ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए आरक्षण की व्यवस्था को फिर से लागू करने का आदेश दिया था। यही वो वजह बनी जिसके बाद पूरे बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर विद्रोह शुरू हो गया था। विरोध कदर बढ़ा कि हालात तख्तापलट तक पहुंच गए। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर बांग्लादेश में हंगामा और बवाल क्यों मचा साथ ही प्रदर्शनकारियों मांग क्या है।