आग की लपटों ने लोगों के उड़ाए होश, थम गई सैकड़ों गाड़ियां

गाजियाबाद के फ्लाइओवर पर चलती कार में लगी आग : आग की लपटों ने लोगों के उड़ाए होश, थम गई सैकड़ों गाड़ियां

आग की लपटों ने लोगों के उड़ाए होश, थम गई सैकड़ों गाड़ियां

Google Image | symbolic image

Ghaziabad News : गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के बंथला फ्लाइओवर पर बुधवार देर रात एक चलती कार में आग लग गई। दिल्ली नंबर की इस कार में सीएनजी लगी हुई थी। आग लगने के बाद चालक कार को रोककर उससे बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रैफिक रोकर कार में लगी आग को बुझाया। इस दौरान करीब आधे तक फ्लाइओवर पर जाम लगा रहा। 

कार मालिक ने बाहर कूदकर बचाई जान 
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि गाजियाबाद फायर स्टेशन लोनी को सूचना मिली थी कि लोनी थाना क्षेत्र के बंथला फ्लाईओवर पर एक कार में आग लग गई है। इस बीच दिल्ली निवासी कार मालिक दिनेश कुमार ने कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन लोनी से एक फायर टैंकर फायर कर्मियों के साथ मौके के लिए रवाना हो गया। जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार बहुत तेज लपटों के साथ जल रही थी

पुलिस का बयान 
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि जिस कार में आग लगी वह सीएनजी फिटेड सेंट्रो थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL5CT9790 था। गाड़ी के मालिक का नाम दिनेश कुमार है जो सुरक्षित हैं। आग बुझाकर जली हुई कार को वहां से हटा दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.