आशीर्वाद आटा मिल में लगी आग, मजदूरों ने बाहर भागकर बचाई जान

गाज़ियाबाद : आशीर्वाद आटा मिल में लगी आग, मजदूरों ने बाहर भागकर बचाई जान

आशीर्वाद आटा मिल में लगी आग, मजदूरों ने बाहर भागकर बचाई जान

Tricity Today | आशीर्वाद आटा मिल में लगी आग

Ghaziabad : लोनी स्थित ट्रोनिका सिटी के आशीर्वाद आटा मिल में शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में खाली बोरों ने आग पकड़ ली, जिसके कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। देखते ही देखते पूरी आटा मिल आग की चपेट में आ गई। सुबह करीब सात बजे के आसपास आग पर काबू पाया जा सका। 

आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई
मजदूरों ने बाहर भागकर जान बचाई। ट्रोनिका सिटी के अलावा कोतवाली साहिबाबाद और वैशाली फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची, तब जाकर सुबह करीब सात बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया। आग में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। 

करीब 20 स्थानों पर मिल रही हैं आग की सूचनाएं 
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) सुनील कुमार ने कहा कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई। कम समय में छह फायर टेंडर के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूम को रोजाना करीब 20 स्थानों पर आग की सूचनाएं मिल रही हैं। इसमें सबसे ज्यादा सूचनाएं कूड़ा-करकट में आग लगने की हैं। 

फैक्ट्री संचालकों को निर्देशित किया गया
फायर अफसरों ने बताया कि लोग कूड़े को आग लगा देते हैं। फिलहाल तेज हवाएं चल रही हैं, इसलिए वह आग भड़क जाती है। सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सभी फैक्ट्रियों में आग से बचाव की मॉकड्रिल कराई जा चुकी है। फैक्ट्री संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह हर वक्त पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता रखें, ताकि आग को समय रहते बुझाया जा सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.