पूर्व अधिकारी की जमीन बिकवाई, मकान-गहने गिरवीं रखवाए, ऐसे की 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी

गाजियाबाद में फर्जीवाड़ा : पूर्व अधिकारी की जमीन बिकवाई, मकान-गहने गिरवीं रखवाए, ऐसे की 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी

पूर्व अधिकारी की जमीन बिकवाई, मकान-गहने गिरवीं रखवाए, ऐसे की 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी

Tricity Today | Police Station Indirapuram

Ghaziabad News : वसुंधरा के सेक्टर-11 में रहने वाले पूर्व आईईएस अधिकारी और उनकी पत्नी के साथ बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शातिरों ने दंपत्ति से पांच साल में साढ़े तीन करोड़ रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए। निवेश पर मोटी कमाई का झांसा देकर पूर्व अधिकारी की जमीन भी बिकवा दी गई। इतना ही नहीं बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने भी गिरवीं रखवा दिए। धोखाधड़ी की बात समझ में आने पर एंटी फ्रॉड सेल में जांच के बाद पत्नी की शिकायत पर इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में आठ लोगों को नामजद किया गया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आठ लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा
एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि कुमुद सिंह की तहरीर पर जिला खीरी के तनवीर अहमद, तनवीर के दोस्त प्रवीण, सिकंदर अली, दिलशाद अहमद, रजत जमाल, मुशाहिद हुसैन, मोहम्मद शरीफ और तारिक खान समेत आठ को नामजद कराया है। कुमुद सिंह के पति एसपी सिंह दूरसंचार विभाग में डीडीजी के पद से रिटायर हुए हैं। इंदिरापुरम थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

नोएडा में हुई थी तनवीर से मुलाकात
रिटायर्ड आईईएस अधिकारी एसपी सिंह की 2018 में नोएडा में एक कार्यक्रम के दौरान तनवीर अहमद और उसके दोस्त प्रवीण से मुलाकात हुई थी। तनवीर ने अपना इंडोनेशिया में कारोबार होने की बात कही थी। तनवीर ने एसपी सिंह से नजदीकियां बढ़ाई और फिर उन्हें इंडोनेशिया भी ले गया। इस दौरान उसने एसपी सिंह को मोटी कमाई का लालच देकर निवेश का ऑफर दिया। तनवीर और उसके सहयोगियों की बातों पर भरोसा कर एसपी सिंह ने 2018 से 2023 के बीच में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये निवेश के नाम पर ट्रांसफर किए।

निवेश के लिए ऐसे जुटाई रकम
एसपी सिंह ने निवेश के लिए अपनी नौकरी से जमा किए पैसों के अलावा अपने हिस्से की जमीन बेचकर, मकान और बेटी की शादी के लिए बनाए गए गहने गिरवीं रखकर यह रकम जुटाई और निवेश के लिए आरोपियों के बताए खातों में ट्रांसफर करते रहे। आरोप है कि इस बीच अलग- अलग बहानों से आरोपियों ने दंपत्ति से रकम ली। तनवीर ने एक्सपोर्ट- इंपोर्ट फर्म के नाम पर उन्हें बेवकूफ बनाया और विदेश में निवेश के नाम पर कई बार रुपये लिए।

एंटी फ्रॉड सेल में की शिकायत
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जब दंप‌ति को अपने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उन्होंने एंटी फ्रॉड सेल में शिकायत की। सेल की जांच के बाद कुमुद सिंह की तहरीर पर इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.