गाजियाबाद के क्रिकेटर से 10 लाख ऐंठे, खुद को बताया था BCCI पदाधिकारी

सलेक्शन के नाम पर ठगी : गाजियाबाद के क्रिकेटर से 10 लाख ऐंठे, खुद को बताया था BCCI पदाधिकारी

गाजियाबाद के क्रिकेटर से 10 लाख ऐंठे, खुद को बताया था BCCI पदाधिकारी

Tricity Today | Symbolic Image

Ghaziabad News : अगर क्रिकेट खेलना है तो ऐसे ही पैसे ट्रांसफर करते रहो वरना हम सब मिलकर तेरा भविष्य खराब कर देंगे, जीवन में कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएगा। यह शब्द हैदराबाद निवासी एक शातिर के हैं, जिसने टीम में सलेक्शन का झांसा देकर युवा क्रिकेटर से 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। खुद को बीसीसीआई का पदाधिकारी बताने वाला यह शख्स अब क्रिकेटर का फोन नहीं उठा रहा है। क्रिकेटर ने गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शातिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने ऑनलाइन ट्रांसफर की गई रकम का सारा ब्यौरा भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

युवा क्रिकेटर यश ‌कुशवाह के साथ ठगी
ठगी का यह मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र अंतर्गत शांति नगर निवासी युवा क्रिकेटर यश ‌कुशवाह के साथ हुआ है। क्रिकेटर को एक शातिर ने क्रिकेट टीम में सलेक्शन के नाम पर 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया। क्रिकेटर की इस शख्स से हैदराबाद में चार साल पहले मुलाकात हुई थी। उस समय यश कुशवाह ‌क्रिकेट एसोसिएशन के दो दिवसीय क्रिकेट लीग में मेगा सिटी टीम की ओर से खेलने गए हुए थे। खिलाड़ी ने मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से की। पुलिस आयुक्त के आदेश पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया है मुकदमा
क्रिकेटर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि हैदराबाद के रहने वाले रेड्डी अप्पराओं विश्वनाथ पुत्र रेड्डी श्रीहरि अप्पराओं ने क्रिकेट टीम में चयन  कराने और  हैदराबाद के ही एक कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम 10 लाख रुपए ऐंठ लिए।  शां‌तिनगर निवासी 22 वर्षीय पीड़ित क्रिकेटर यश कुशवाह की तहरीर पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस  हैदराबाद निवासी रेड्डी अप्पराओं विश्वनाथ के खिलाफ आईपीसी-1860 की धारा- 420, 406, 467, 468 और 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।

इंडियन, आईपीएल और रणजी टीम में सलेक्शन का दिया था झांसा
यश कुशवाह ने बताया कि विश्वनाथ ने खुद को बीसीसीआई का पदाधिकारी बताया था और भारतीय क्रिकेट टीम, आईपीएल और रणजी टीम में चयन कराने का झांसा देकर यश से करीब 10 लाख रुपए विभिन्न बैंक एकाउंट्स में ट्रांसफर करा लिए। इतना ही नहीं यश को टीम में चयन के बाद सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा भी किया गया था। 

जानवी हिंदी कॉलेज में कराना था दाखिला
पीड़ित का आरोप है कि उनसे सिकंद्राबाद के जानवी हिंदी कालेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपए लिए गए। रेड्डी अप्पराओं विश्वनाथ ने क्रिकेटर को एक आई कार्ड और दाखिले की नकली रसीद भेज दी। जिसे लेकर यश कुशवाह कॉलेज में पहुंचे तो पता सारा भेद खुल गया। वहां पता चला कि रसीद और आई कार्ड दोनों नकली हैं। उसके बाद क्रिकेटर को अपने साथ ह‌ुई ठगी का पता लगा।

पांच खातों में ट्रांसफर कराई थी राशि
रेड्डी अप्पराओं विश्वनाथ्ळा ने 10 लाख रुपए की राशि पांच खातों में ट्रांसफर कराई थी। सबसे अधिक 6.16 लाख रुपए की राशि शातिर ने अपने खाते में ट्रांसफर कराई थी। उसके बाद अपनी पत्नी ज्योति के खाते में 75 हजार रुपए ट्रांसफर कराए। इस्माइल नाम के खाते में 40 हजार, बेंजामिन थॉमस के खाते में दो लाख और मैसर्स स्पोर्ट्स वर्ल्ड के खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कराए थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.